धनबाद : सीआइडी सीन रीक्रिएट कर गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड की करेगी जांच

सीआइडी पुन: जेल का निरीक्षण करने जा रही है. सूत्रों ने बताया कि जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंचा, रितेश को किसने और कब बताया कि गोदाम में एक झोला के अंदर दो-दो लोडेड पिस्टल रखी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2024 5:41 AM

धनबाद : आपराधिक जांच विभाग (सीआइडी) गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में परिस्थितियों का सीन रीक्रिएट करने की योजना बना रहा है. पिछले वर्ष तीन दिसंबर को धनबाद मंडल कारा में अमन सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. हत्या का आरोप बाइक चोरी में जेल में बंद रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो पर लगा. उसने हत्या की बात भी कबूल ली थी. उसने बताया कि जेल में बंद बजरंगी और गांधी ने उसका सहयोग किया था. इधर, सीआइडी और जिला पुलिस की टीम सोमवार को भी जेल के अंदर गयी. टीम ने घटनास्थल और आसपास की जगहों को बारीकी से देखा और वीडियोग्राफी की. सीआइडी सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी लगातार धनबाद आकर हत्याकांड की जांच कर रही है. रविवार से सीआइडी के डीएसपी (अनुसंधानकर्ता) धनबाद में हैं और जांच कर रहे हैं. सीआइडी जल्द वरीय अधिकारियों से आदेश लेकर धनबाद जेल में जायेगा और जहां अमन की हत्या की गयी थी, वहां सीन रीक्रिएट करेगा. एक व्यक्ति को अस्पताल में सुलाया जायेगा. जिस ओर मुंह कर अमन सिंह सोया हुआ था और जिस रास्ते आरोपी रितेश यादव आकर गोली मारी, उस पूरी सीन को रीक्रिएट किया जायेगा. घटना के बाद पुलिस ने उस स्थल की घेराबंदी कर चॉक से स्कैच बनाकर रखा हुआ है.

जेल का होगा पुन: निरीक्षण

सीआइडी पुन: जेल का निरीक्षण करने जा रही है. सूत्रों ने बताया कि जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंचा, रितेश को किसने और कब बताया कि गोदाम में एक झोला के अंदर दो-दो लोडेड पिस्टल रखी है, अमन सिंह को गोली मारने से पहले और बाद में किस बंदी ने मदद की है, इस सवाल को हल करने में सीआइडी जुटा है.

Also Read: देवघर : मंदिर मोड़ के समीप स्कूटी सवार ने छीना मोबाइल, नहीं पकड़ सकी पुलिस

Next Article

Exit mobile version