Cirkus BO Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी ‘सर्कस’,रणवीर सिंह की फिल्म का बुरा हाल,जानें कलेक्शन
Cirkus BO Collection Day 2: फिल्म सर्कस सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन ये दर्शकों को लुभाने में सफल नहीं हो पा रहा. रणवीर सिंह की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. दूसरे दिन भी मूवी ने कोई खास कमाई नहीं की.
![Cirkus BO Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी 'सर्कस',रणवीर सिंह की फिल्म का बुरा हाल,जानें कलेक्शन 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/4092b794-8334-45d4-8031-2159fdf54e0f/cirkus2.jpg)
रोहित शेट्टी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सर्कस दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही. ये हम नहीं, आंकड़े बता रहे है. ओपनिंग डे पर रणवीर सिंह और वरुण शर्मा का जादू लोगों पर नहीं चला.
रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस ने दूसरे दिन सिर्फ 6.40 करोड़ की कमाई की. पहले दिन मूवी ने 6.25 का बिजनेस किया. टोटल कलेक्शन की बात करें तो अबतक मात्र 12.65 का बिजनेस हुआ है.
रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस हॉलीवुड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर के सामने बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई. अवतार 2 ने शनिवार को भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. आने वाले दिनों में ये मूवी का क्रेज लोगों के बीच कम नहीं होगा.
सर्कस विलियम शेक्सपियर के क्लासिक नाटक द कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित है. इसमें पूजा, जैकलीन के अलावा संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर, सुलभा आर्य, व्रजेश हिरजी और सिद्धार्थ जाधव है. इसके अलावा सॉन्ग करंट लगा में दीपिका पादुकोण भी है.
रोहित शेट्टी के साथ रणवीर की ये दूसरी मूवी है. हालांकि इसमें दोनों की जोड़ी दर्शकों को पसन्द नहीं आई. एक्टर की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वो अब आलिय भट्ट के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे. ये करण जौहर की मूवी है. इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं.