19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cirkus Teaser: रणवीर सिंह ने शेयर किया सर्कस का मोशन पोस्टर, जानें अब रिलीज होगा ट्रेलर

Cirkus Teaser: सर्कस के मोशन पोस्टर में रणवीर सिंह के को-स्टार्स पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, वरुण शर्मा, टीकू तलसानिया, व्रजेश हिरजी जैसे कई अन्य कलाकार अलग-अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म विलियम शेक्सपियर की कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित है.

निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी आगामी फिल्म सर्कस को मोशन पोस्टर जारी किया. गोलमाल फिल्म्स की तर्ज पर एक जबरदस्त कॉमेडी सर्कस इसी साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. पोस्टर में फिल्म के सभी कलाकारों की छवि पेश की गई है जो वाकई मजेदार है. वहीं पोस्टर में हम गाड़ियों की झलक भी देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि इसमें रणवीर सिंह डबल रोल में हैं.

सर्कस में दिखेंगे ये चर्चित स्टार्स

सर्कस के मोशन पोस्टर में रणवीर सिंह के को-स्टार्स पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, वरुण शर्मा, टीकू तलसानिया, व्रजेश हिरजी जैसे कई अन्य कलाकार अलग-अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म विलियम शेक्सपियर की कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित है, जिसे पहले अंगूर और दो दूनी चार जैसी बॉलीवुड फिल्मों में रूपांतरित किया गया था. रणवीर सिंह के पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/ClX-fAOomyX/
रणवीर सिंह ने शेयर किया मोशन पोस्टर

रणवीर सिंह ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “”इससे पहले कि ट्रेलर अगले हफ़्ते रिलीज हो, मिलिए हमारे CIRKUS परिवार से!!!” फैंस ने कमेंट सेक्शन में फिल्म के लिए अपना उत्साह जाहिर किया. एक यूजर ने लिखा, ‘परिवार को देखकर ही लगता है कि यह ब्लॉकबस्टर है’ एक और यूजर ने लिखा- वाह कलाकारों की क्या टीम है. एक और यूजर ने लिखा, ये एक मजेदार सफर होनेवाला है. क्रिसमस पर अच्छी ट्रीट. एक और यूजर ने लिखा, आपको पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित. कम से कम ट्रेलर रिलीज कर दीजिए.

सर्कस का ट्रेलर होगा सबसे लंबा

रोहित शेट्टी को हिट गोलमाल सीरीज के लिए जाना जाता है. साथ ही उनकी कॉप यूनिवर्स की मूवीज सिंघम, सिंघम 2, सिम्बा और सूर्यवंशी शामिल हैं. बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, “यह 3 मिनट 47 सेकंड का ट्रेलर है, जो कॉमिक पलों से भरा हुआ है जिसमें पूरे कलाकारों पर फोकस किया गया है. रोहित ने 23 दिसंबर को रिलीज होने के लिए एक तंग अभियान रखा है. रोहित दर्शकों को गुमराह नहीं करना चाहते हैं, वो ट्रेलर और डायलॉग प्रोमो के विचार में विश्वास नहीं रखते हैं. वह दर्शकों को एक ही बार में उत्साहित करने के लिए स्पष्ट हैं और इसलिए एक लंबा ट्रेलर बनाया है. यह दर्शकों को एक मजेदार सवारी पर ले जाएगा.”

Also Read: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के नये घर का वीडियो आया सामने, चल रहा है कंस्ट्रक्शन का काम, इतनी है कीमत
सर्कस का इंतजार कर रहे फैंस

रणवीर को आखिरी बार क्रिटिकल और कमर्शियल अंडरपरफॉर्मर जयेशभाई जोरदार में और स्पोर्ट्स ड्रामा 83 में देखा गया था. उनकी सबसे बड़ी सिंगल हिट सिम्बा रही थी जिसने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे. अब फैंस को सर्कस का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें