21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के राजगांगपुर में सीआइएससीइ नेशनल अंडर-19 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट में यूएइ की टीम ने जीत से किया आगाज

यूएइ की टीम ने तमिलनाडु को 8-0 से हरा कर प्रतियोगिता में जीत से आगाज किया. नॉर्थ इंडिया की टीम ने नॉर्थ वेस्ट को 2 -0 से हराया. महाराष्ट्र ने आंध्र प्रदेश-तेलंगाना को 6- 0, यूपी-यूके ने पश्चिम बंगाल नॉर्थईस्ट को 3-0, नॉर्थ वेस्ट ने तमिलनाडु को 6-0 से हरा दिया.

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) की ओर से अंडर-19 गर्ल्स नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला खेल संसद स्टेडियम में हुआ. सेंट टेरेसा इंग्लिश स्कूल, सुंदरगढ़ सीआइएससीइ और ओडिशा क्षेत्र के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 15 अक्तूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश के सात क्षेत्रों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर भारत, उत्तर पश्चिम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल उत्तर पूर्व, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, तमिलनाडु और यूएइ (संयुक्त अरब अमीरात) की टीम को मिलाकर कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं. उद्घाटन समारोह में सुंदरगढ़ जिला ग्रामीण विकास संगठन के परियोजना निदेशक मनोज महाजन मुख्य अतिथि, जिला खेल संघ के संपादक प्रभात कुमार भोल तथा आब्जर्वर डॉ जेम्स सम्मानित अतिथि थे. स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक दिलीप कुजूर ने स्वागत भाषण दिया, जबकि आइसीएससी स्कूल ओडिशा क्षेत्र के संपादक और प्रधान समन्वयक गेम्स एंड स्पोर्ट्स तथा आयोजन संपादक सिस्टर पी सेल्वी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. अनिल दास, संजय कुमार पाढ़ी, हामिद कुमार महापात्र, देवाशीष साहू, सौम्य रंजन नाइक, दीपक साहू, अरिंदम महापात्र, आनंद कुजूर ने कार्यक्रम का संचालन किया. जबकि अन्य शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया.

यूएइ की टीम ने तमिलनाडु को 8-0 से हराया

शुक्रवार को खेले गये मैचों में यूएइ की टीम ने तमिलनाडु को 8-0 से हरा कर प्रतियोगिता में जीत से आगाज किया. नॉर्थ इंडिया की टीम ने नॉर्थ वेस्ट को 2 -0 से हराया. महाराष्ट्र ने आंध्र प्रदेश-तेलंगाना को 6- 0, यूपी-यूके ने पश्चिम बंगाल नॉर्थईस्ट को 3-0, नॉर्थ वेस्ट ने तमिलनाडु को 6-0, जबकि यूएइ ने नॉर्थ इंडिया टीम को 3-2, पश्चिम बंगाल नॉर्थ ईस्ट ने आंध्र प्रदेश तेलंगाना को 2-0 गोल के अंतर से हराया. दिन के अंतिम मैच में महाराष्ट्र ने यूपी-उत्तराखंड टीम को 9-0 से हरा दिया. मैच कमिश्नर के रूप में नित्य कुमार बल, ऑफिशियल के रूप में प्रशांत पाल, संन्यासी मुंडा, हेमंत दास, अशोक पांडव, लक्ष्मण सेठ, निद्यानंद मेहर और सुशांत किसान ने खेल का संचालन किया. चितरंजन नायक और कार्तिका रोक्सा ने चयनकर्ता का दायित्व निभाया. झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ के सभी आइसीएससी स्कूलों के प्रिंसिपल उपस्थित रहे और छात्रों को प्रोत्साहित किया.

Also Read: पशुपालन व अंडा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा ओडिशा, बोले नवीन पटनायक के सलाहकार असित कुमार त्रिपाठी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें