नेक्सन-ब्रेजा का खेल बिगाड़ने आ गई ये कार, 25 km से ज्यादा का माइलेज
भारत के एक्स-शोरूम में इस कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 12.54 लाख रुपये तक जाती है. इसके बेस मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये है. अब अगर इसके वेरिएंट की बात करें, तो कंपनी ने इसे यू, प्लस और मैक्स वेरिएंट में उतारा है.
Citroen C3 Aircross : भारत में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) कारों की डिमांड अधिक है. खासकर, फेस्टिव सीजन में इनकी डिमांड और अधिक बढ़ गई है. ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कार बनाने वाली कंपनियां एक से बढ़कर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्केट में उतार रही हैं. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में इन दिनों टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा का बोलबाला अधिक है. लेकिन, इन दोनों मॉडलों का खेल बिगाड़ने के लिए फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अभी हाल के दिनों में अपनी नई एसयूवी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को भारतीय बाजार में उतार दिया है.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की कीमत और वेरिएंट्स
भारत के एक्स-शोरूम में इस कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 12.54 लाख रुपये तक जाती है. इसके बेस मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये है. अब अगर इसके वेरिएंट की बात करें, तो कंपनी ने इसे यू, प्लस और मैक्स वेरिएंट में उतारा है.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में कलर ऑप्शंस
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस छह ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. यह पोलर व्हाइट रूफ के साथ स्टील ग्रे एक्सटीरियर, कोस्मो ब्लू रूफ के साथ स्टील ग्रे एक्सटीरियर, पोलर व्हाइट रूफ के साथ प्लेटिनम ग्रे एक्सटीरियर, पोलर व्हाइट रूफ के साथ कोस्मो ब्लू एक्सटीरियर, प्लेटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट एक्सटीरियर, कोस्मो ब्लू रूफ के साथ पोलर व्हाइट एक्सटीरियर, और 4 मोनोटोन कलर ऑप्शनः स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे, कोस्मो ब्लू और पोलर व्हाइट में उपलब्ध है.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की सीटिंग कैपेसिटी
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस थ्री रो एसयूवी कार 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है. सेवन सीटर मॉडल की आखिरी रो की सीटों को जरूरत ना होने पर हटाया भी जा सकता है. सिट्रोएन की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिलीमीटर है.
Also Read: BH-Series : भारत नंबर से लेंगे गाड़ी तो होगा बड़ा फायदा, जानिए क्या है प्रोसेस
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का इंजन
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में सी3 हैचबैक वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसका सर्टिफाइड माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है.
Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है कार
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के फीचर्स और मुकाबला
सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. अब इसमें पैसेंजरों सुरक्षा के लिए दिए गए सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. भारत के कार बाजार में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और होंडा एलिवेट से है.
Also Read: Maruti की कारों पर 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट, सरकारी कर्मचारियों को स्पेशल गिफ्ट