बरवाडीह : लातेहार जिला के बरवाडीह शहर के बाजार क्षेत्र को 29 दिन बाद शनिवार (29 अगस्त, 2020) को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया. एक और दो अगस्त को शहर के बाजार क्षेत्र में एक साथ कोरोना के कई मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने संपूर्ण बाजार क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करके इसे सील कर दिया था.
इस क्षेत्र की सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया गया था. सड़कों पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसी दौरान 14 अगस्त को इसी क्षेत्र से कोरोना के तीन और नये मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन की अवधि 28 दिन के लिए बढ़ा दी गयी.
लंबे समय तक बाजार के बंद रहने की वजह से यहां जनजीवन काफी प्रभावित हो गया था. व्यवसायी आर्थिक संकट में आ गये थे. पिछले शुक्रवार को अंचलाधिकारी नित निखिल सुरीन के कंटेनमेंट जोन की अवधि समाप्त होने पर इस क्षेत्र को इससे मुक्त करने का प्रस्ताव जिला को भेजा था.
उपायुक्त ने शुक्रवार की शाम को ही बाजार क्षेत्र को कंटेनटमेंट जोन से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया. शनिवार की सुबह बाजार क्षेत्र की सभी दुकानें खुल गयीं. दुकानों के खुलने के बाद दुकानदारों के साथ-साथ आम लोगों ने भी राहत की सांस ली. बाजार में रौनक लौट आयी.
हालांकि, अंचलाधिकारी ने श्री सुरीन ने दुकानदारों से लॉकडाउन व कोरोना को लेकर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने की अपील की है. उन्होंने दुकानदारों व ग्राहकों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील की और कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले दुकानदारों एवं आम नागरिकों पर महामारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Posted By : Mithilesh Jha