Kanpur News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कानपुर से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र दीक्षित ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. शैलेन्द्र दीक्षित ने भाजपा का दामन थाम लिया है. बता दें कि शैलेन्द्र दीक्षित पार्टी से टिकट न मिलने को लेकर नाराज थे. उन्होंने गोविंद नगर विधानसभा से उम्मीदवार के लिए कांग्रेस पार्टी से मांग की थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न दिया. इसलिए उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है.
आपको बता दें कि डॉ. शैलेन्द्र दीक्षित 30 वर्षों से कांग्रेस से जुड़े है. वहीं डॉ. शैलेंद्र दीक्षित के साथ में दक्षिण जिलाध्यक्ष आदित्य द्विवेदी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. दोनो लोगों की भाजपा में सदस्यता डॉ. लक्ष्मी कांत बाजपेई (सदस्यता समिति प्रदेश प्रमुख) ने क्षेत्रीय मुख्यालय में दिलाई हैं.
इस मौके पर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि सिर्फ पूर्वी ही नहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी भाजपा बड़े अंतर से जीतकर आएंगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और संगठनों से लोग भाजपा में शामिल हो रहे है, इससे फर्क साफ नजर आ रहा है. प्रचंड बहुमत से 10 मार्च को भाजपा की सरकार बन रही है.
Also Read: आपके वोट से डरते हैं पीएम-सीएम, नफरत की राजनीति को हराने के लिए सपा के लिए करें वोट – सलीम शेरवानी
रिपोर्ट- आयूष तिवारी, कानपुर