Loading election data...

Kanpur News: कानपुर में 11 दिसंबर से कर सकेंगे इलेक्ट्रिक बसों की यात्रा, देखें रूट और किराया

kanpur city news: कानपुर में परिचालन वाली बसों को चार्ज करने के लिए अहिरवां चार्जिंग स्टेशन का बिजली कनेक्शन हो गया है. यहां 25 चार्जिंग प्वाइंट 11 दिसम्बर तक चालू हो जाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2021 12:52 PM

यूपी के कानपुर में 11 दिसंबर से 2 रूटों पर एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. कानपुर में दौड़ने वाली इन सिटी बसों का किराया 1.76 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से वसूला जाएगा. विभाग की ओर से बताया गया है कि न्यूनतम किराया 10 और अधिकतम 25 रुपए तय किया गया है.

जानकारी के मुताबिक इन बसों को चार्ज करने के लिए अहिरवां चार्जिंग स्टेशन का बिजली कनेक्शन हो गया है. यहां 25 चार्जिंग प्वाइंट 11 दिसम्बर तक चालू हो जाएंगे. गुरुवार की शाम तक 52 इलेक्ट्रिक बसें कानपुर आ चुकी है. वही रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 60 बसों का संचालन होना है. 11 दिसंबर को दो रूटों का संचालन होने के बाद रूटों को बढ़ा दिया जाएगा.

11 दिसंबर को 2 रूटो पर बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा. आईआईटी से रामादेवी और आईआईटी से जाजमऊ पर बसें चलेंगी. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद रुट बढ़ा दिए जाएंगे. शहर के चुनिंदा 10 रूटों पर बसों का संचालन होगा इसकी रूपरेखा तैयार है.

Also Read: Aligarh News: 25 दिसंबर से अलीगढ़ की सड़कों पर रफ्तार भर सकेंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन सुविधाओं से होंगी लैस

केस्को ने मांगा एक कमरा उसमें लगेंगे मीटर- केस्को अफसरों ने रोडवेज प्रबंधन से कहा है कि अहिरवा चार्जिंग स्टेशन में बिजली के मीटर लगाने के लिए एक कमरा बना कर दिया जाए. इस कमरे में ही मीटर लगाए जाएंगे. यहां से ही बिजली की लाइनें चार्जिंग प्वाइंट तक जाएंगी. बिजली कितनी खर्ची और कितना बिजली का बिल समय से वसूला जाए. इसके लिए बिना मीटर सप्लाई केस्को नहीं देगा.

इनपुट : आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version