19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : बरेली में बैरिकेडिंग हटाने पर बरपा हंगामा, सिटी मजिस्ट्रेट ने कराया शांत, जानें कब से दौड़ेंगे वाहन

शहर के कुतुबखाना रोड पर लगी बैरिकेडिंग को राहगीर, और दुकानदारों ने हटा दिया.यह बैरिकेडिंग कुटुनखाना ओवरब्रिज के निर्माण के लिए रास्ता बंद करने को लगाई गई है.बैरिकेडिंग हटाने का कार्यदायी संस्था के मजदूरों ने विरोध किया.इसको लेकर राहगीरों और कार्यदायी संस्था के मजदूरों के बीच कहासुनी हो गई.

बरेली : शहर में जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही है. राहगीर जाम से बचने को गली, और चोटी सड़कों का सहारा के रहे हैं. मगर, यहां भी जाम की समस्या है.जिसके चलते बुधवार को दुकानदार, और राहगीरों का सब्र टूट गया. शहर के जिला पंचायत कुतुबखाना रोड पर लगी बैरिकेडिंग को राहगीर, और दुकानदार ने हटा दिया. यह बैरिकेडिंग कुटुनखाना ओवरब्रिज के निर्माण के लिए रास्ता बंद करने को लगाई गई है. बैरिकेडिंग हटाने का कार्यदायी संस्था के मजदूरों ने विरोध किया. इसको लेकर राहगीरों और कार्यदायी संस्था के मजदूरों के बीच कहासुनी हो गई. राहगीरों, और दुकानदारों ने हंगामा किया. जिसके चलते कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस की मौजूदगी में दोबारा बैरीकेटिंग की लगाई गई. सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह ने दुकानदारों, और राहगीरों को समझाया. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो सका.

दिवाली से पहले होना था शुरू, अब 15 जनवरी की

बरेली के कुतुबखाना ओवर ब्रिज का निर्माण दिवाली से पहले पूरा होना था. मगर, कार्यदायी संस्था समय से कार्य पूरा नहीं करा पाई.इसके बाद दिसंबर की तिथि तय हुई थी.मगर, अब ओवर ब्रिज पर वाहन चलाने की तिथि 15 जनवरी तय की गई है. जिसके चलते जगह-जगह रोड को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है.मगर,बैरिकेडिंग लगाने से राहगीरों के साथ ही दुकानदार काफी परेशान हैं.

Also Read: Banke Bihari Corridor: बांके बिहारी कॉरिडोर से बिगड़ जाएगा वृंदावन का स्वरूप, लोगों ने कही बात
राहगीर समेत मजदूर की मौत

कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण में कार्यदायी संस्था लगातार लापरवाही बरत रही है.यहां निर्माण के दौरान एक मजदूर की ओवर ब्रिज से गिर कर मौत हो चुकी है.वह बेल्ट बांधकर कार्य नहीं कर रहा था.इसके साथ ही प्रेमनगर के एक राहगीर की मौत हो गई थी.वह अपने निजी कार्य से गुजर रहा था.इसी दौरान शटरिंग राहगीर के सिर पर गिर गई.उसकी मौत हो गई थी.इस मामले में कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

कुंडा गिरने से ओवरब्रिज का मजदूर घायल

शहर के कुतुबखाना पुल के निर्माण के दौरान ट्रैक्टर ट्राली से भरकर बुधवार शाम सामान भेजा जा रहा था.ट्रैक्टर ट्राली को जोड़ने वक्त ट्राली का कुंडा मजदूर के पैर पर गिर गया.इससे पीलीभीत के नवादिया कला निवासी जितेंद्र घायल हो गया.उसको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें