Jharkhand News: लोहरदगा सदर अस्पताल की अव्यवस्था से जिले वासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ नहीं मिल रहा है. इस सरकारी अस्पताल में आये दिन इलाजरत मरीजों का गायब होने का मामला प्रकाश में आता रहा है. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ सिविल सर्जन भी परेशान हैं. ऐसे ही एक मामले में एक निजी अस्पताल में कार्रवाई करने पर सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध को खुलेआम धमकी दी गयी. धमकी मिलने पर सिविल सर्जन ने सदर थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है.
सिविल सर्जन को धमकी
बताया गया कि सदर अस्पताल, लोहरदगा से मरीज के गायब होने के मामले की जांच की गयी, तो पता चला कि उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है. इसको लेकर जब सिविल सर्जन ने इस निजी अस्पताल पर कार्रवाई करने की बात कही, तो निजी अस्पताल के कुछ लोगों द्वारा सिविल सर्जन को हाथ और अंगुली काटने की धमकी उनके ऑफिस में आकर दी.
क्या है मामला
जानकर बताते हैं कि आजकल जिले के सदर अस्पताल में बिचौलिया और दलाल हावी है और भोले-भाले मरीजों को बहला-फुसलाकर सदर अस्पताल से ले जाकर निजी अस्पतालों में भर्ती करवा रहे हैं. इसको लेकर अक्सर सदर अस्पताल में हंगामे हो रही है. बताया जाता है कि जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र की पूजा देवी नामक महिला अपने दो महीने के नवजात को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी थी. जहां बच्ची की हालत को देखते हुए प्राथमिकी उपचार कर उसे एम्बुलेंस देकर रिम्स रेफर करने की प्रक्रिया चल ही रही थी. इसी दौरान कुछ बिचौलिए ने महिला को सदर अस्पताल प्रबंधन को बिना सूचना दिए ही निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. जिसकी सूचना सिविल सर्जन को मिलते ही उन्होंने संबंधित निजी अस्पताल में कार्रवाई की बात कही और स्वास्थ्य सहिया पर निजी अस्पताल से मिलकर मरीज गायब करने का आरोप लगाया. जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध को उस निजी अस्पताल संचालक के द्वारा मारपीट करने के साथ उंगली और हाथ काटने की धमकी मिलने लगी.
सदर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की
पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध ने सदर थाना में आवेदन देकर दोषी नर्सिंग होम के संचालक की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें एवं उनके परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है. इसकी प्रतिलिपि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा सरकार के अवर सचिव स्वास्थ्य विभाग को भेजा है. सदर थाना में दिए गए आवेदन में सिविल सर्जन ने पुलिस को बताया कि सिटी हेल्थ केयर प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालक मो मिन्हाज और उसका पार्टनर मो वारिश (नगर परिषद के वार्ड पार्षद) द्वारा मेरे साथ गाली-गलौज, दुर्व्यवहार, अपशब्द बोलने के साथ हाथ काट लेने की धमकी दी है. मेरे दाहिना हाथ की तर्जनी उंगली को काट डालने की बात कही है. उनके द्वारा दी गई धमकी से मैं और मेरा परिवार काफी परेशान है. मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं और भयभीत होकर कार्य कर रहा हूं.
सदर अस्पताल में सक्रिय है दलाल
सिविल सर्जन ने कहा जिले में गरीब मरीजों को बिचौलिया और कुछ सहियाओं द्वारा बहला- फुसलाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया जाता है जिसके बाद से इलाज के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली जाती है. जब इसी पर कार्रवाई करने की बात कही गयी, तो मुझे धमकियां मिलने लगी.