14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की सुरक्षा और विदेश नीति में स्पष्टता आयी है

पहले यह होता था कि विदेश नीति की बागडोर मुख्य रूप से विशेषज्ञों और कूटनीतिकों के हाथ में हुआ करती थी. वर्तमान सरकार में हमने देखा है कि प्रक्रिया बदली है और विदेश नीति में अधिक जन-भागीदारी को बढ़ावा दिया गया है.

भारत हो या कोई अन्य देश, अपनी राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा तथा देश का विकास सुनिश्चित करना सरकारों की प्रमुख जिम्मेदारी होती है. इसे समुचित ढंग से निभाने में विदेश नीति की बड़ी भूमिका होती है. अच्छी विदेश नीति का अर्थ है कि ज्यादा से ज्यादा देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बने. इसी की अभिव्यक्ति गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान में हुई है कि भारत दुनिया में सभी देशों के साथ अच्छे संबंध रखने की चाह रखता है, लेकिन अपनी सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा है कि देश की सुरक्षा नीति और विदेश नीति में सामंजस्य और स्पष्टता है. पहले यह होता था कि विदेश नीति की बागडोर मुख्य रूप से विशेषज्ञों और कूटनीतिकों के हाथ में हुआ करती थी. वर्तमान सरकार में हमने देखा है कि प्रक्रिया बदली है और विदेश नीति में अधिक जन-भागीदारी को बढ़ावा दिया गया है. देश के लोगों को सरकार अपने निर्णयों के बारे में बताने का प्रयास करती है कि किन आधारों पर और किन कारणों से निर्णय लिये गये हैं. ऐसा हर क्षेत्र में नीतिगत पहल के साथ किया जा रहा है. ऐसे व्यवहार से लोगों का साथ और समर्थन मिलता है, नीतियां सफल होती हैं तथा देश के विकास की गति बढ़ती है. गृह मंत्री अमित शाह ने ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की एक रिपोर्ट का विमोचन किया है, जिसमें सर्वे के आधार पर बताया गया है कि शहरी क्षेत्र के 83 प्रतिशत युवा देश की विदेश नीति का समर्थन करते हैं. अमित शाह ने सही कहा है कि यह समर्थन अनेक कारणों से है, जिनमें जी-20 शिखर सम्मेलन में दिल्ली घोषणा को सबकी सहमति के साथ पारित कराना और कोरोना महामारी से पैदा हुई चुनौतियों का सामना करने में भारत की कोशिशें विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं. हमारे देश के लिए तीन चीजें सबसे अहम हैं. अर्थव्यवस्था अच्छी होनी चाहिए. आज हम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं तथा सकल घरेलू उत्पाद के आधार पर हम पांचवें स्थान पर हैं. सात प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर है. हमारी मित्रता सबसे अधिक देशों के साथ है. पड़ोसी देशों- चीन और पाकिस्तान- की चुनौती का भी सामना कर रहे हैं. दूसरी चीज है कि रक्षा तैयारी अच्छी रहनी चाहिए. भारत की यह नीति हमेशा से रही है कि हम किसी अन्य देश की जमीन नहीं चाहते हैं, पर अपने को सुरक्षित रखना है. इसके लिए सैन्य और तकनीकी रूप से हमें सक्षम होना होगा. जैसा कि गृह मंत्री ने रेखांकित किया है, सीमावर्ती क्षेत्रों में पिछले वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर का उल्लेखनीय विस्तार हुआ है.

तीसरी बात है कि भारत ने सभी देशों, चाहे वह अमेरिका हो, रूस हो, यूरोपीय देश हों, के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर किया है. इन कारकों की वजह से वैश्विक मंचों पर भारत को सम्मान की नजर से देखा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य प्रमुख नेताओं ने हमेशा वैश्विक सहयोग और वाणिज्य बढ़ाने की पैरोकारी की है. भारत ने जी-20 में ‘वसुधैव कुटुंबकम’ को आदर्श वाक्य बनाया था. कोरोना महामारी के समय भारत ने दूसरे देशों को टीके उपलब्ध कराने के लिए ‘वैक्सीन मैत्री’ अभियान चलाया था. भारत की अगुवाई में ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’ के दो सम्मेलन हुए हैं, जिनमें 125 से अधिक देशों ने हिस्सा लिया. जी-20 में भारत की पहल पर अफ्रीकी संघ को शामिल किया गया है. भारत की ही पहल पर प्रशांत क्षेत्र के द्वीपीय देशों का एक समूह स्थापित किया गया है. इन प्रयासों से यह स्पष्ट रूप से इंगित होता है कि भारत विकासशील देशों के हित और विकास को प्राथमिकता देता है. जी-20 सम्मेलन में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा बनाने की महत्वपूर्ण घोषणा हुई थी. जलवायु परिवर्तन के मसला हो या विश्व व्यापार संगठन से संबंधित मुद्दे हों, भारत ने व्यापक सहभागिता पर बल दिया है. नीतिगत सामंजस्य और स्पष्टता का ही परिणाम है कि जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर के राज्यों एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा की घटनाओं में बड़ी कमी आयी है. गृह मंत्री ने आंकड़ों के हवाले से कहा है कि 2004-14 की अवधि में हिंसा की 33 हजार घटनाएं हुई थीं. साल 2014-23 की अवधि में इनमें 62 प्रतिशत की कमी आयी. इन वर्षों में हिंसा की 12,666 घटनाएं हुईं. हिंसक घटनाओं में ऐसी कमी आने से सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों की मौत में भी भारी कमी आयी है. जैसा पहले कहा गया है, सीमावर्ती क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होने से सीमा सुरक्षा बढ़ी है. साथ ही, आतंकी और अलगाववादी तत्वों को नियंत्रित रखने में मदद मिली है. इस विकास से स्थानीय लोगों को भी बड़ी राहत मिली है. जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर के राज्यों एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हाल के वर्षों में कई विकास कार्यक्रम और परियोजनाओं का संचालन हो रहा है. इससे वहां के नागरिकों का भरोसा बढ़ा है तथा हिंसक समूहों का समर्थन बहुत घटा है. गृह मंत्री के वक्तव्य को इन आयामों के आलोक में देखा जाना चाहिए. मेरा मानना है कि एक क्षेत्र- संचार- में भारत को और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि विदेशों में भारत के बारे में सकारात्मक माहौल बनाने में सहयोग मिल सके.

(ये लेखक के निजी विचार हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें