पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर का नंदीग्राम एक बार फिर सहकारिता वोट को लेकर गर्माया हुआ है. शुक्रवार को नंदीग्राम के वेतुरिया में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के बीच झड़प हो गई है. लगातार हंगामा जारी है. इस दौरान 4 लोग घायल हो गये हैं. सत्ता पक्ष का आरोप है कि भाजपा मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. हालांकि, भाजपा ने आरोपों से इंकार किया है और तृणमूल पर उंगली उठाई है. उनकी शिकायत है कि तृणमूल बाहर से लोगों को लाकर अशांति का माहौल बना रही है.सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में वेतुरिया सहकारी कृषि विकास प्रबंधन समिति के तहत सहकारी समिति के लिए मतदान हो रहा है. कुल 12 सीटें हैं. इसी के मतदान के दौरान यह झड़प हुई है.
Also Read: बंगाल : अभिषेक बनर्जी ने शुभेंदु के गढ़ में भरी हुंकार कहा,अगर कोई धमकी दे तो करे मुझे फोन
बता दें कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी ने 12 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने डरा धमकाकर एक प्रत्याशी को वहां से हटने पर मजबूर किया. नंदीग्राम में इस चुनाव को लेकर सुबह से ही काफी तनाव है. भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प हो गई. भाजपा और तृणमूल ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. तृणमूल के कई समर्थक घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों में कई लोगों के घायल होने की खबर है.
Also Read: पंचायत चुनाव में कुणाल घोष को मिली बड़ी जिम्मेदारी, नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी को देंगे चुनौती
कुछ दिन पहले ही नंदीग्राम में सहकारिता समिति का चुनाव हुआ था. भाजपा ने वहां 11 सीटें जीती थीं. तृणमूल को सिर्फ एक सीट मिली है. वहां भी तृणमूल और भाजपा ने एक दूसरे पर अशांति के आरोप लगाए था. वहीं तस्वीर नंदीग्राम के वेतुरिया में देखने को मिल रही है.
Also Read: West Bengal Breaking News : शुभेंदु का नाम लिए बगैर बंगाल में कई जगहों पर लगे गुमशुदगी के पोस्टर