19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल पंचायत चुनाव : भांगड़ के बाद अब कैनिंग में झड़प, तृणमूल कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़े

बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज तृणमूल कांग्रेस के ही दो गुट आपस में भिड़ गये. झड़प दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कार्यालय के बाहर हुआ. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जारी है. नामांकन के दौरान हिंसा का दौर भी जारी है. हर दिन किसी न किसी जिले से हिंसा की खबर आ रही है. मंगलवार को दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में हुई हिंसा के बाद बुधवार को दक्षिण 24 परगना के ही कैनिंग में दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. आज की झड़प दो पार्टियों के बीच नहीं, बल्कि बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी के ही दो गुटों के बीच हुई. नामांकन दाखिल करने को लेकर बीडीओ कार्यालय के बाहर दो गुट आपस में भिड़ गये. बाद में पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.

भांगड़ में जमकर हुई थी बमबाजी

इससे पहले, मंगलवार को भांगड़ में नामांकन दाखिल करने को लेकर अलग-अलग हिस्सों में माहौल अशांत हो गया. इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) के उम्मीदवारों द्वारा पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने को लेकर दक्षिण 24 परगना का भांगड़ रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मंगलवार की सुबह धारा 144 की अनदेखी करते हुए भांगड़ ब्लॉक-दो प्रखंड विकास कार्यालय (बीडीओ) के पास विजयगंज बाजार, कांठालिया बस स्टैंड व विजयगंज मेला मैदान इलाके में जमकर बमबाजी व पथराव की घटना हुई.

भांगड़ में हुई थी तृणमूल-आइएसएफ की भिड़ंत

घटना का जिम्मेवार आइएसएफ और तृणमूल कांग्रेस ने एक-दूसरे को ठहराया है. घटना जहां हुई, वह भांगड़ ब्लॉक-दो बीडीओ कार्यालय से करीब 500 मीटर की दूरी पर है. अचानक शुरू हुई बमबाजी से पुलिस को पहले पीछे हटना पड़ा था. वहा मौजूद पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया. उन पर कांच की बोतलें फेंकी गयीं. इस दौरान अंधाधुंध गोलाबारी और फायरिंग के आरोप लगे हैं. इसमें काशीपुर थाने के सब-इंस्पेक्टर सलीम मिर्जा वअन्य कुछ पुलिसकर्मियों सहित कइयों के घायल हो गये.

इलाके मं भगदड़ जैसा माहौल

पूरे इलाके में भगदड़ जैसा माहौल हो गया था. हालात को काबू करने के लिए मौके पर रैफ और पुलिस बल पहुंचा. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. साथ ही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े. काफी मशक्कत और घंटों बाद पुलिस हालात नियंत्रित कर पाने में सफल रही. इस घटना में पुलिस ने दर्जन भर से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. सुरक्षा के बाबत पूरे इलाके में रैफ की तैनाती कर दी गयी.

कांठालिया बस स्टैंड के पास हुई बमबाजी

भांगड़ के विधायक व आइएसएफ के नेता नौशाद सिद्दीकी की ओर से पहले ही घोषणा की गयी थी कि मंगलवार को वे अपनी पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा भांगड़ ब्लॉक-दो के बीडीओ कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान इलाके में मौजूद रहेंगे. आइएसएफ के उम्मीदवारों के बीडीओ कार्यालय में जाने के दौरान ही विजयगंज बाजार और कांठालिया बस स्टैंड के पास बमबाजी शुरू हो गयी.

आइएसएफ ने तृणमूल पर लगाया हमला करने का आरोप

आइएसएफ के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र जमा करने से रोकने के लिए तृणमूल समर्थकों की ओर से बमबाजी व पथराव शुरू किये गये. इतना ही आइएसएफ की ओर से दावा किया गया है कि इस दौरान फायरिंग भी की गयी है. इस हमले में आइएसएफ कार्यकर्ता बादुल्ला मोल्ला समेत कुछ समर्थक घायल हुए हैं.

आइएसएफ को रोकने के लिए किया गया हमला : नौशाद सिद्दीकी

इस घटना को लेकर आइएसएफ नेता नौशाद सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र जमा करने से रोकने के लिए तृणमूल ने उपद्रवियों का सहारा लिया और पुलिस मूक-दर्शक की भूमिका पालन करते नजर आयी. उन्होंने कहा कि आइएसएफ के नेता व कार्यकर्ता कानून का उल्लंघन हर हाल में नहीं करेंगे. उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र जमा कराने की जिम्मेदारी प्रशासन को लेनी होगी.

सिद्दीकी के आरोपों को शौकत मोल्ला ने बताया आधारहीन

इधर, सिद्दीकी के आरोपों को कैनिंग पूर्व के विधायक व तृणमूल नेता शौकत मोल्ला ने आधारहीन करार दिया है. पलटवार करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि आइएसएफ के कार्यकर्ताओं ने ही भांगड़ का माहौल अशांत किया है. तृणमूल कार्यकर्ताओं को वाहनों पर पथराव किये गये, जिसमें उनकी पार्टी के कुछ समर्थक घायल हुए हैं.

तृणमूल ने सिद्दीकी पर लगाया असामाजिक तत्वों को एकत्र कर हमला करने का आरोप

तृणमूल नेता शौकत मोल्ला ने यह भी आरोप लगाया कि आइएसएफ ने मंगलवार को तृणमूल की ‘तृणमूले नबो जोआर’ जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रम को प्रभावित करने के लिए असामाजिक तत्वों को इकट्ठा करके एक सुनियोजित हमले का आयोजन किया. अभियान का नेतृत्व सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए भांगड़ के विधायक नौशाद सिद्दीकी को जिम्मेदार ठहराया.

शौकत बोले – नौशाद को कीमत चुकानी होगी

साथ ही यह भी चेतावनी दी कि नौशाद को इसके लिए ‘अत्यधिक कीमत’ चुकानी होगी. हालांकि, नौशाद ने शौकत के आरोपों को खारिज किया. उन्होंने दावा किया कि ‘यदि अभिषेक बनर्जी कार्यक्रम में खलल डालना चाहते, तो हम (आइएसएफ) आज भांगड़ के ब्लॉक-दो में नामांकन पत्र जमा नहीं करते, क्योंकि तृणमूल का कार्यक्रम भांगड़ के ब्लॉक-एक में आयोजित हुई. नौशाद ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग को भी इस घटना की जानकारी दी जायेगी.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बंगाल में पंचायत चुनाव ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के लिए अहम ‘परीक्षा’

पुलिस ने कहा- इलाके में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था

भांगड़ में हुई घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक पुष्पा ने कहा कि नामांकन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने हंगामा मचाया. पुलिस ने हालात काबू करने के लिए पूरी तत्परता से करते हुए अपनी कार्रवाई की है. इलाके के हालात सामान्य रहे, इसके लिए इलाके में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था है. बता दें कि बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी. 11 जुलाई तो मतगणना के बाद परिणाम जारी किये जायेंगे.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव : मुर्शिदाबाद में मिला बम से भरा बैग, नामांकन की होगी वीडियोग्राफी, 13 जून को सर्वदलीय बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें