Dhanbad News: भौंरा में पूर्णिमा-रागिनी समर्थकों में भिड़ंत, पूर्व पार्षद समेत दो घायल, जानें पूरा मामला

झरिया के भौंरा में पूर्णिमा नीरज सिंह और रागिनी सिंह समर्थकों में भिड़ंत हो गई. स्थानीय लोगों को मैनुअल लोडिंग में नियोजन देने की मांग को लेकर जमसं बच्चा गुट ने जुलूस निकाला था. इसी दौरान जमसं बच्चा गुट के जुलूस को जश्रसं नेता शिव कुमार यादव ने रोका तो मामला बिगड़ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2023 3:36 PM

Dhanbad News: बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत भौंरा फोर ए पैच कोलडंप में मैनुअल लोडिंग में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. एक पक्ष झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह तो दूसरा पक्ष भाजपा नेत्री रागिनी सिंह का समर्थक बताया जाता है. मारपीट में विधायक समर्थक व जमसं बच्चा गुट के नेता पूर्व पार्षद चंदन महतो व योगेंद्र महतो घायल हो गये. इस संबंध में चंदन महतो व रागिनी सिंह समर्थक पंकज पासवान ने भौंरा ओपी में अलग-अलग शिकायत दी है. दोनों पक्षों ने 20-25 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है.

यह है मामला

दरअसल, धनबाद में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह समर्थकों ने शनिवार को जमसं असंगठित मोर्चा के बैनर तले क्षेत्रीय अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह व सचिव चंदन महतो के नेतृत्व में भौंरा हाइस्कूल मैदान से मैनुअल लोडिंग में 75 % स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. मोहलबनी सीआइएसएफ चेकपोस्ट जुलूस पहुंचा और कोयला लेने आये डीओ ट्रकों को वहां से भगा दिया. उसके बाद जुलूस भौंरा फोर ए पैच कोलडंप पहुंचा, जहां जमसं बच्चा गुट का झंडा गाड़ कर प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की जाने लगी. इसी बीच जनता श्रमिक संघ के क्षेत्रीय सचिव शिव कुमार यादव भी समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और जुलूस में शामिल लोगों को वहां से चले जाने को कहा. इसी बात पर दोनों ओर से तू-तू, मैं-मैं, शुरू हो गयी. इस दौरान पुलिस भी वहां तैनात थी. लेकिन देखते ही देखते दोनों गुटों में भिड़ंत हो गयी. एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाये गये. हॉकी स्टिक चलायी गयी व पत्थरबाजी की गयी. अपने को घिरता देख विधायक समर्थक आउटसोर्सिंग कैंप की ओर भागने लगे. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. इससे विधायक समर्थक भौंरा पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगा रहे थे. कुछ देर बाद सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष सिंह, भौंरा ओपी प्रभारी जीतेंद्र कुमार के अलावा जोड़ापोखर, बोर्रागढ़, सुदामडीह थाना सहित जिला से एक वैन अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा. तब तक दोनों गुटों के समर्थक कोलडंप से निकल चुके थे.

सत्ता के इशारे पर रंगदारी के लिए किया जा रहा है काम बाधित : रागिनी

जनता श्रमिक संघ की संयुक्त महामंत्री भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भौंरा फोर ए पैच परियोजना में निर्बाध रूप से काम चल रहा था. सत्ताधारियों के इशारे पर वहां कार्यरत स्थानीय मजदूरों से रंगदारी की मांग की जा रही है, जो असंवैधानिक है. प्रशासन निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे. यदि इसके बाद भी यही रवैया रहा तो जश्रसं आंदोलन को बाध्य होगा.

विधायक समर्थकों ने नहीं रखा अपना पक्ष

इधर, इस मामले में विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह व उनके प्रतिनिधि केडी पांडेय से पक्ष लेने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने कॉल रिसिव नहीं किया. जमसं बच्चा गुट के नेता चंदन महतो ने भी फिलहाल कोई बयान देने से साफ इंकार किया.

Also Read: VIDEO: कोयला चोरी पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का बड़ा बयान, देखें कांग्रेस नेता का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Next Article

Exit mobile version