WB News : धर्मतल्ला में अमित शाह की सभा से पहले विधानसभा सदन में तृणमूल-बीजेपी के बीच टकराव

बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. काफी देर तक विरोध करने के बाद वे बाहर चले गए. इस दिन बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विधानसभा में लंबित प्रस्ताव लाना चाहती है.

By Shinki Singh | November 28, 2023 1:17 PM

पश्चिम बंगाल में धर्मतल्ला में अमित शाह की सभा से पहले विधानसभा सदन में तृणमूल व बीजेपी के बीच टकराव शुरु हो गई है . एक ओर केंद्रीय अभाव की शिकायत को लेकर तृणमूल ने विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर राज्य के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण विधानसभा में चर्चा के लिए भाजपा के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. काफी देर तक विरोध करने के बाद वे बाहर चले गए. इस दिन बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विधानसभा में लंबित प्रस्ताव लाना चाहती है. विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों का पालन नहीं करने का कारण बताते हुए आवेदन का जवाब नहीं दिया. हालांकि, उन्होंने प्रस्ताव को पढ़ने की अनुमति दे दी. प्रस्ताव पढ़े जाने के बाद जब बीजेपी विधायकों ने चर्चा की मांग की तो इसे खारिज कर दिया गया. जिसके बाद विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ.

Next Article

Exit mobile version