पश्चिम बंगाल : तृणमूल को दो गुटों में झड़प, बचाव के दौरान पुलिस कांस्टेबल को लगी गोली, 41 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में तृणमूल के दो गुटों में झड़प की घटना घटी है. इस दौरान 3 आग्नेय अस्त्र,दो बंदूकें और दो राउंड गोला बारूद बरामद किया गया है. बशीरहाट इलाके में तनाव बढ़ते ही जा रहा है.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में तृणमूल के दो गुटों में झड़प की घटना घटी है. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा बीच बचाव करने के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल प्रभात सरकार को किसी ने गोली मार दी और वह बुरी तरह से घायल हो गये. घटना देर रात को घटी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. तृणमूल के दो गुटों में हुई झड़प की घटना में पुलिस ने अब तक 41 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बशीरहाट थाने की पुलिस ने पुलिस को जान से मारने की कोशिश और हथियार बरामद करने के मामले में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.
Also Read: पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर जारी, 24 घंटे में 416 नये मामले
पुलिस कांस्टेबल की हालत बनी नाजुक
पुलिस कांस्टेबल प्रभात सरकार को बशीरहाट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी भवतोष दास ने कहा, हंगामे की सूचना मिलने के बाद हमलोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस को देखकर अचानक से फायरिंग शुरू कर दी गई .ऐसे में पुलिस कांस्टेबल को जमीन पर पड़ा देखा गया. फिलहाल पुलिस की ओर से स्थिति को संभालने का प्रयास किया जा रहा है.
स्थानीय नेता समेत 41 को किया गया गिरफ्तार
इस घटना में स्थानीय तृणमूल नेता सिराजुल इस्लाम समेत 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सिराजुल बशीरहाट को ब्लॉक 1 तृणमूल अध्यक्ष नजरूल हक के ‘करीबी’ के रूप में भी जाने जाते है. हालांकि तृणमूल के बीच हुए झड़प के कारणों को लेकर पुलिस की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा रहा है.
Also Read: चेन्नई से कोलकाता कूरियर किये गये 4 अत्याधुनिक कैमरे व 4 ड्रोन बरामद
महिलाओं ने बशीरहाट थाने का किया घेराव
पुलिस के द्वारा 41 लोगों की गिरफ्तारी को लेकर महिलाओं ने बशीरहाट थाने का घेराव किया. महिलाओं का कहना है कि जो लोग दोषी नहीं है उनको भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन लोगों काे पुलिस को छोड़ना होगा. वहीं तृणमूल समर्थकों का कहना है कि साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है.
भाजपा नेता दिलीप घोष ने तृणमूल पर कसा तंज
भाजपा नेता दिलीप घोष का कहना है कि पुलिस अब टीएमसी गुटों के बीच के विवाद को सुलझाने व पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पुलिस को गोली मारी जा रही है. बंगाल की तृणमूल पार्टी में ही असमाजिक तत्व अधिक है.
Also Read: West Bengal : अनुब्रत दिल्ली जाएंगे या नहीं फैसला आज, राइस एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने किया था आवेदन
रिपोर्ट : मनोरंजन सिंह उत्तर 24 परगना