जामताड़ा, उमेश कुमार : जामताड़ा जिला स्थित नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह गांव में शुक्रवार देर शाम को प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी. जिसके बाद अब पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो, इसके लिए पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात है. पुलिस द्वारा आसपास के लोगों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.
क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि शुक्रवार को डोकीडीह गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक गुट के द्वारा पुलिस बल पर जमकर पत्थरबाजी की गई थी. इस पत्थरबाजी में नारायणपुर थाना के इंस्पेक्टर मनोज कुमार समेत चार अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. चारों घायलों को सीएचसी नारायणपुर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए धनबाद भेजा गया था. वहीं, घटना के बाद उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, पुलिस अधीक्षक मनोज, एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, एसडीएम संजय पांडेय, साइबर डीएसपी मजरुल होदा मौके पर पहुंचे और स्थिति सामान्य करने में जुटे रहे. हालांकि इस दौरान पुलिस ने स्थिति सामान्य करने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया. स्थिति थोड़ी सामान्य होने के बाद देर रात पुलिस अधिकारियों और प्रशासन की मुस्तैदी के बाद प्रतिमा को विसर्जन किया गया. इसके बाद उक्त गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू
इधर विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय ने पूरे डाभाकेंद्र पंचायत में अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है. पुलिस द्वारा सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों जिससे अफवाह फैलाई जाने की संभावना पर पैनी नजर रखी जा रही है. लोगों से लगातार शांति व्यवस्था कायम रखने की पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है.