15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : पानागढ़ औद्योगिक अंचल में तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष, पुलिस ने संभाली स्थिति

तृणमूल नेता ज्योतिर्मय बागदी का इल्जाम है कि स्थानीय भू-दाताओं को काम देने के बजाय आउसग्राम ब्लॉक-2 के तृणमूल अध्यक्ष लालन शेख की अगुवाई में बाहरी लोगों को नियुक्त किया जा रहा है.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में बुधवार को पानागढ़ औद्योगिक अंचल में सरकारी गैस संस्थान के पास तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के दो सिंडिकेट गुटों के बीच झड़प हो गयी. बिगड़ती स्थिति को बुदबुद थाने के अधिकारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने पहुंच कर संभाला. बताया गया है कि पानागढ़ औद्योगिक अंचल में तृणमूल के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर संघर्ष हुआ. बताया गया है कि एक ठेकेदार को सरकारी गैस कंपनी के एक काम के लिए ऑनलाइन टेंडर मिला है. तृणमूल के एक गुट का आरोप है कि ठेकेदार बाहरी लोगों के साथ काम करना चाहता था. साथ ही निर्माण सामग्री भी बाहर से मंगायी जा रही है.

बुदबुद थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा

नतीजन उद्योग के लिए जमीन देनेवाले वंचित हो रहे हैं. ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. इसे लेकर ही पार्टी के दोनों गुटों में नोकझोंक व मारपीट होने लगी. खबर मिलते ही बुदबुद थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत कराया. दोनों गुट सड़क के दोनों ओर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. एक गुट टेंडर पानेवाले ठेकेदार को काम में उतरने से रोकता दिखा. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अंत में ठेकेदार के छह लोगों को गैस संस्थान में प्रवेश करने दिया गया. उत्तेजना को देखते हुए सरकारी गैस कंपनी के सामने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

Also Read: WB News:पूर्व पंचायत प्रधान के घर पर डकैती की नाकाम कोशिश के बाद पुलिस पानागढ़ के व्यवसायियों को कर रही सतर्क 
लालन शेख की अगुवाई में बाहरी लोगों को किया जा रहा नियुक्त

तृणमूल नेता ज्योतिर्मय बागदी का इल्जाम है कि स्थानीय भू-दाताओं को काम देने के बजाय आउसग्राम ब्लॉक-2 के तृणमूल अध्यक्ष लालन शेख की अगुवाई में बाहरी लोगों को नियुक्त किया जा रहा है. प्रखंड अध्यक्ष के अनुयायी जगबंधु बाउरी ने दावा किया कि एक ठेकेदार को सरकारी कंपनी में काम मिला है. वह काम को शुरू करने आया था. भू-दाताओं को काम मिलेगा, यही चर्चा चल रही थी. जो लोग ऐसे भड़का कर गैस संस्थान के काम व ठेकेदार को रोकने की कोशिश कर रहे थे, वे कुछ नही जानते हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Also Read: पानागढ़ के कार सेवकों को मिला अयोध्या जाने का न्योता, जेल में बिताए यातनाओं को किया याद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें