धनसार में रंगदारी व वर्चस्व को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, तीन राउंड हुई फायरिंग
धनसार कांटा घर के पास आकर ट्रक के मुंशी मनीष कुमार की कनपटी पर पिस्टल सटाकर मारपीट कर घायल कर दिया था. उस वक्त भी एक थार से कुछ युवकों ने पहुंचकर फायरिंग की.
Dhanbad News: धनसार थाना क्षेत्र के धनसार कांटा घर के पास ट्रक से रंगदारी व वर्चस्व को लेकर सोमवार की शाम दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गयी. इसी बीच स्कार्पियो से आये एक युवक ने पिस्टल निकालकर तीन राउंड फायरिंग कर दी. इससे यहां भगदड़ मच गयी. सूचना पर धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर आरके ठाकुर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके पहले ही गोली चलाने वाला युवक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो पर आधा दर्जन लोग सवार थे. सीआइएसएफ व पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है, हालांकि घटना का कारण सीआइएसएफ व पुलिस नहीं बता रही है. वहीं धनसार कोलियरी पीओ जीके मेहता का कहना है कि कोयला चोरी को लेकर दो गुटों में तनाव हुआ है. यहां एक पक्ष के लोग स्कॉर्पियो से आये व फायरिंग की.
एक पक्ष धनसार, तो दूसरा काली बस्ती का
वहीं सूत्रों का कहना है कि एक पक्ष धनसार का है, जो कांटा घर के समीप डीओ ट्रक वालों से रंगदारी लेते हैं. जहां अक्सर पांच संदिग्ध व अंजान लोगों को देखा जा सकता है. वहीं दूसरे पक्ष काली बस्ती के कुछ लोग वहां अपना वर्चस्व कायम करना चाहते है. इस कारण पिछले महीने से तनाव चला आ रहा है. बता दें कि 18 मई को भी कुछ लोगों ने धनसार कांटा घर के पास आकर ट्रक के मुंशी मनीष कुमार की कनपटी पर पिस्टल सटाकर मारपीट कर घायल कर दिया था. उस वक्त भी एक थार से कुछ युवकों ने पहुंचकर फायरिंग की. मनीष ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
स्कॉर्पियो से आये युवक ने किस मंशा से गोली चलायी है और इसका क्या कारण है. छानबीन की जा रही है. प्रबंधक द्वारा शिकायत मिलने के बाद विधिवत कार्रवाई की जायेगा.
-राजदेव सिंह, प्रभारी, धनसार थाना
Also Read: विमान की तरह ही नॉच से बढ़ायी जाती है वंदे भारत की स्पीड, जानें क्या है खासियत