19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ः अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर रैली निकालने को लेकर दो पक्षों में टकराव, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

अलीगढ़ः अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर रैली निकाली गई. वहीं दूसरे पक्ष ने विरोध जताया. जिस पर दोनों आमने-सामने आ गए और मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ. वहीं घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.

अलीगढ़ः यूपी अलीगढ़ में अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर रैली निकालने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये. इस दौरान जमकर मारपीट और पथराव हुआ. घटना में पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति घायल हुआ है. वहीं इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. मौके पर एसएसपी कलानिधि नैथानी और कई थानों की फोर्स तैनात की गई है. घटना थाना मडराक के समस्तपुर कीरत की है. घटना के बाद पुलिस अराजक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने में जुटा है.

रैली निकालने पर दूसरे पक्ष ने किया विरोध

बताया जा रहा है कि अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर रैली निकाली जा रही थी. वहीं दूसरे पक्ष ने विरोध जताया. जिस पर दोनों आमने-सामने आ गए और मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ. वहीं घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. एसएसपी के अनुसार स्थिति को नियंत्रण में किया गया है. घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. जिसको सरकारी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.

अहिल्याबाई होल्कर की जयंती आज

अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर बघेल युवा संगठन समस्तीपुर कीरत से सासनी गेट तक बाइक रैली निकालने का कार्यक्रम था. बताया जा रहा है कि उच्च जाति के लोगों ने रैली को रोक कर विरोध लिया. बाइक में तोड़फोड़ की, ग्रामीणों ने बताया कि कट्टा निकालकर फायरिंग भी हुई. विवाद होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक स्थिति पर नियंत्रण पाया.

बाइक और गाड़ी में की तोड़फोड़

पथराव और मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष का कहना है कि बघेल युवा संगठन द्वारा माता अहिल्याबई होलकर की शोभा यात्रा निकालने के लिए बाइक रैली और कार्यक्रम की अनुमति जिला प्रशासन से ली गई थी. इसके बावजूद भी दबंग लोगों ने अहिल्याबाई होल्कर शोभायत्रा निकाल रहे बघेल पक्ष के लोगों के ऊपर मारपीट कर पथराव करना शुरू कर दिया.

Also Read: अलीगढ़: मोबाइल पर गेम खेल रहा था किशोर, डिप्रेशन में आकर किया आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

मौके पर खड़ी बाइकों में तोड़ फोड़ की. इसके साथ ही आरोप लगाया कि उनके लोगों को पथराव कर मारपीट करते हुए दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की गई. सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा कि माता अहिल्याबाई होल्कर ने संपूर्ण भारत और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का काम किया. लेकिन उनकी शोभायात्रा पर हुए ये घटना बेहद ही निंदनीय और लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है. इसके साथ ही उनके द्वारा कहा कि घटना की जानकारी उनके द्वारा फोन कर जिलाधिकारी को दी गई थी. लेकिन सूचना के बावजूद भी उनके लोगों पर पथराव कर मारपीट की गई. जबकि दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

एसएसपी ने बताया स्थिति नियंत्रण में

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिन लोगों ने भी कानून व्यवस्था भंग की है. उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. उन्होंने बताया कि मौके पर शांति है. लोगों से अपील की गई है कि किसी भी दशा में कानून व्यवस्था खराब न करें. घटना को लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि अराजक तत्व पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्टः अलीगढ़, आलोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें