Jharkhand news: प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, 8 घायल, कोडरमा एसपी पहुंचे मरकच्चो थाना

jharkhand news: कोडरमा में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान रास्ते विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. इस मामले में एक बच्चा समेत 8 लोग घायल हो गये. जानकारी मिलते ही एसपी मरकच्चो थाना पहुंचे. दो पक्षों से बात कर मामला को शांत कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2022 8:36 PM

Jharkhand news: कोडरमा जिला अंतर्गत मरकच्चो थाना क्षेत्र के उत्तरी पंचायत मरकच्चो के कर्बलानगर में प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में दो पक्षों में विवाद के बाद झड़प हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की तत्परता से मामले को शांत करा लिया गया. हालांकि, झड़प के दौरान एक पक्ष के 5 और दूसरे पक्ष से एक बच्चा समेत दो अन्य यानी कुल 8 लोग घायल हो गये है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, पुनर्वास में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के लिए गाजे-बाजे के साथ जुलूस (प्रोसेशन) निकाला गया था. इसी दौरान जुलूस गांव से कुछ दूर निकला ही था. इसी दौरान पशुओं का झुंड जंगल से चर कर घर आ रहे थे. डीजे के आवाज से पशु इधर-उधर भागने लगे. इसी को लेकर पशुपालकों के द्वारा डीजे साउंड और जेनेरेटर बंद करने की बात कहने लगे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया और दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गये.

मौके पर पहुंची पुलिस

इस मामले की जानकारी लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही बीडीओ पप्पू रजक, सीओ रामसुमन प्रसाद, थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा व कई अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराते हुए मूर्ति का विसर्जन कराया.

Also Read: झारखंड के रांची बाल सुधार गृह में जमकर मारपीट, कई बंदी घायल, वीरप्पन गैंग से क्यों भिड़ गये थे नये बंदी
ये लोग हुए घायल

घायलों में सत्यम कुमार, मीठी कुमारी, दीपक कुमार वर्मा, गोपाल प्रसाद वर्मा, बबिता देवी, मो. जसीम अंसारी, रजिया खातुन, नुरेशा खातुन है. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में कराया जा रहा है. देर शाम घटना की सूचना पर एसपी कुमार गौरव मरकच्चो थाना पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली.

रास्ते विवाद को लेकर पक्षों में झड़प, मामला हुआ शांत : एसपी

इस मामले में कोडरम एसपी कुमार गौरव ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में झडप हुई है. मारपीट की घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी है. इनका इलाज चल रहा है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. वहीं, मामले को शांत करा दिया गया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version