Bareilly: बस की टक्कर से 10वीं के छात्र की मौत, दो की हालत गंभीर, एग्जाम देकर बाइक से लौट रहे थे तीनों
Bareilly: बरेली में गुरुवार को बोर्ड एग्जाम देकर लौट रहे छात्रों की बाइक को बस ने टक्कर मार दी. इससे एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही एक ट्रक ने लकड़ी ठेकेदार को टक्कर मार दी.
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को बोर्ड एग्जाम देकर लौट रहे छात्रों की बाइक को बस ने टक्कर मार दी. इससे एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही एक ट्रक ने लकड़ी ठेकेदार को टक्कर मार दी. उसकी भी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.
बरेली में सड़क हादसा
बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के पनबड़िया गांव निवासी चंद्रपाल 10वीं का छात्र था. वह गुरुवार सुबह अपने दो साथियों के साथ बाइक से एग्जाम देने गया था. एग्जाम होने के बाद बाइक से अपने साथी अंबरपुर गांव निवासी पुष्पेंद्र और तफसीर अहमद को छोड़ने उनके घर जा रहा था. इसी दौरान नहर की पुलिया के पास सामने से आ रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी. छात्र चंद्रपाल की मौत हो गई. इसके साथ ही पुष्पेंद्र और तफसीर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
क्या बताया पुलिस ने
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार तीनों छात्र नाबालिग हैं. इसके साथ ही हेलमेट भी पहने थे. परिजनों ने बताया कि मृतक चंद्रपाल सुबह एग्जाम देने के लिए बड़े भाई की बाइक ले गया था. इसके अलावा मीरगंज क्षेत्र में शीशगढ़-बहेड़ी मार्ग पर ट्रक ने ठेकेदार की बाइक को टक्कर मार दी. बाइक ट्रक के नीचे आ गई. इससे लकड़ी ठेकेदार चंद्रपाल की मौत हो गई. उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
Also Read: Bareilly: महाशिवरात्रि पर सजने लगे शिवालय, बरेली से बदायूं-अलीगढ़ रूट 3 दिन बंद, जानें पूरी डिटेल
हादसे के बाद बस में तोड़फोड़
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. खफा लोगों ने बस में तोड़फोड़ की. इस दौरान बस चालक ने खेतों में भागकर बचने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीट दिया. पुलिस ने बस और ड्राइवर को कब्जे में ले लिया है. और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.