धनबाद समेत राज्य के सभी स्कूलों में 5वीं कक्षा तक की छुट्टी 8 तक, शिक्षकों ने उठाया सवाल
पहली से पांचवीं कक्षा तक सभी स्कूल आठ जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. नौ जनवरी से स्कूलों में कक्षाओं का संचालन पूर्व की भांति होगा. खाद्य सुरक्षा के आलोक में बच्चों को पूर्व की भांति मध्याह्न भोजन दिया जायेगा. मध्याह्न भोजन देने का निर्देश तो दिया गया है, पर इसके लिए बच्चे स्कूल कब आयेंगे.
Dhanbad News: राज्य के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और निजी प्राइमरी स्कूल (पहली से पांचवीं तक) अब आठ जनवरी तक बंद रहेंगे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. शिक्षा सचिव के रवि कुमार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में शीतलहर को देखते हुए पहली से पांचवीं कक्षा तक सभी स्कूल आठ जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. नौ जनवरी से स्कूलों में कक्षाओं का संचालन पूर्व की भांति होगा. इस दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल आने के लिए कहा गया है. शिक्षक इस दौरान ऑनलाइन डाटा इंट्री का कार्य करेंगे. धनबाद समेत राज्य उल्लेखनीय है कि ठंड की छुट्टी के बाद स्कूलों में दो जनवरी से कक्षाएं शुरू हुई थीं.
मध्याह्न भोजन के लिए बच्चे आयेंगे स्कूल
खाद्य सुरक्षा के आलोक में बच्चों को पूर्व की भांति मध्याह्न भोजन दिया जायेगा. मध्याह्न भोजन देने का निर्देश तो दिया गया है, पर इसके लिए बच्चे स्कूल कब आयेंगे, इसका उल्लेख पत्र में नहीं किया गया है. शिक्षक संगठनों ने इस फैसले पर सवाल उठाया है.
राजकमल, डीएवी व डीपीएस में भी पांचवीं तक छुट्टी
धनबाद में जिन स्कूलों में बुधवार से कक्षाएं स्थगित रहेंगी उनमें राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर, धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच शामिल हैं. वहीं शहर के अन्य स्कूलों में बुधवार को नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी. इन स्कूलों में गुरुवार से छुट्टी होगी. अभी यह छुट्टी आठ जनवरी तक रहेगी. इसके बाद ठंड की स्थिति को देखते इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा.
समय में भी बदलाव
स्कूलों ने इसके साथ ही अपने टाइम टेबल में भी परिवर्तन किया है. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में गर्ल्स ब्लॉक की कक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और ब्वॉयज ब्लॉक की कक्षाएं सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 तक संचालित होंगी. वहीं धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच में छठी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेंगी. वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर में छठी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर के दो बजे तक संचालित होंगी. डीएवी में कक्षाएं परिवर्तित समय पर आठ जनवरी तक संचालित होंगी.
Also Read: कोल इंडिया के कर्मचारियों को 19 प्रतिशत वेतन वृद्धि का मिलेगा लाभ, जानें हर माह कितनी मिलेगी राशि
शीतलहर व ठंड को देखते हुए धनबाद जिला में सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा पांच तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इस दौरान कक्षा छह से आगे तक की क्लास का संचालन भी पूर्वाह्न नौ बजे से होगा.
-संदीप सिंह, डीसी, धनबाद