Dhanbad Weather Forecast: धनबाद में दिन भर छाये रहे बादल, 21 तक बारिश के आसार

Dhanbad Weather Forecast|घर से बिना रेन कोट व छाता लेकर निकलने वालों को परेशानी हुई. लोग दुकानों व मॉल आदि जगहों रूक बारिश थमने का इंतजार करते दिखे. बारिश कम होते ही लोग गंतव्य की ओर निकले. मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 3:56 AM
an image

Dhanbad Weather Forecast: धनबाद जिले में रविवार को दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. इससे दिनभर लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ. वहीं शाम ढलने के बाद हवा में ठंडक घुल गयी. शाम 7.30 बजे से तेज हवा व गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गयी. झमाझम हुई बारिश के बाद हल्की बूंदाबंदी का दौर चलता रहा.

घर से निकले लोगों को हुई परेशानी

इस दौरान घर से बिना रेन कोट व छाता लेकर निकलने वालों को परेशानी हुई. लोग दुकानों व मॉल आदि जगहों रूक बारिश थमने का इंतजार करते दिखे. बारिश कम होते ही लोग गंतव्य की ओर निकले. मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है. इस दौरान बारिश के आसार बने हुए हैं.

Also Read: धनबाद समेत झारखंड के 10 जिलों में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, बारिश और वज्रपात की संभावना, जानें, अपने जिले का हाल

तापमान में गिरावट

इधर तापमान में गिरावट का दौर जारी है. रविवार को तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम 17 डिग्री दर्ज किया गया.

Also Read: धनबाद में जोरिया व सूख रहे कूप से ऐसे आत्मनिर्भर बने अन्नदाता, बिचौलिया से बचने के लिए खुद कर रहे मार्केटिंग

ट्रफ लाइन के कारण बारिश

मौसम विभाग के मौसम विशेषज्ञ अभिषेक आनंद ने बताया कि चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ पूर्वी राजस्थान और उससे सटे पश्चिम मध्य प्रदेश से उत्तर छतीसगढ़ होते हुए उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक चल रहा है. ऐसे में इसका असर दिख रहा है.

Exit mobile version