धनबाद : हल्के बादल छाने न्यूनतम तापमान चार डिग्री चढ़ा, आज से फिर गिरेगा तापमान

मंगलवार की सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर से आसमान में हल्के बादल छाने लगे. इसके कारण धूप का असर कम हो गया. वहीं ठंडी हवा चलने से लोगों को कनकनी महसूस हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2024 4:18 AM

धनबाद : जिले में मंगलवार को मौसम में बदलाव देखा गया है. आसमान में हल्के बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम तापमान सात डिग्री था. जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा है. तापमान बढ़ने से ठंड का असर तो कम हुआ, लेकिन बीच-बीच में चल रही ठंडी हवा से लोगों को ठिठुरन का अहसास हुआ. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं रात से तापमान में फिर गिरावट हो सकती है.

दोपहर के बाद छाए बादल

मंगलवार की सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर से आसमान में हल्के बादल छाने लगे. इसके कारण धूप का असर कम हो गया. वहीं ठंडी हवा चलने से लोगों को कनकनी महसूस हुई.

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के तीन दोषियों को 20-20 साल की सजा

पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश आसिफ इकबाल ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के तीन अभियुक्तों को मंगलवार को सजा सुनायी. तीनों अभियुक्त प्रदीप उरांव, बुलेट उरांव और चैने उरांव को 20-20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनायी गयी है. अदालत ने तीनों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. मामले में प्रभारी एपीपी पुष्पा सिन्हा ने अभियोजन की ओर बहस की. घटना वर्ष 2021 की है. बताया जाता है कि आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा एक शादी समारोह से घर लौट रही थी. इसी दौरान एक नाबालिग सहित चार आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामले को लेकर नाबालिग के परिजनों ने मांडर थाना में कांड संख्या 212/2021 दर्ज कराया था. इसके बाद मांडर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. चार आरोपियों में से एक नाबालिग है, जिसका मामला जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में चल रहा है.

Also Read: धनबाद : निशा हत्याकांड मामले में संदेही ब्रांच मैनेजर की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही पुलिस

Next Article

Exit mobile version