21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ClubHouse Chat Leak: प्रशांत किशोर पांडेय भाजपा का अंडरकवर एजेंट है!

ClubHouse Chat Leak: पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 के चौथे चरण के मतदान से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार के ऑडियो चैट की एक क्लिपिंग लीक हुई, तो आइपैक के सर्वेसर्वा के बारे में कई तरह की बातें शुरू हो गयीं. ट्विटर पर एक व्यक्ति ने तो जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व नेता प्रशांत किशोर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अंडरकवर एजेंट तक कह दिया.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 के चौथे चरण के मतदान से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार के ऑडियो चैट की एक क्लिपिंग लीक हुई, तो आइपैक के सर्वेसर्वा के बारे में कई तरह की बातें शुरू हो गयीं. ट्विटर पर एक व्यक्ति ने तो जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व नेता प्रशांत किशोर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अंडरकवर एजेंट तक कह दिया.

जी हां! यह रवींद्र नाम का यह शख्स जय बिरसा के नाम से अपना ट्विटर हैंडल चलाता है. उसने 9 मार्च, 2021 का एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सीएसआरडी में पीएचडी स्कॉलर दीप्शिता धर के एक सवाल का जवाब दिया था. आपको पहले बता दें कि दीप्शिता धर वामदलों के छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं.

दीप्शिता ने 8 मार्च, 2021 को एक ट्वीट किया. कोलकाता के आशुतोष कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करने वाली हावड़ा जिला के बाली की निवासी दीप्शिता धर ने लिखा, ‘जिस गति से टीएमसी के वर्तमान विधायक और सांसद भाजपा का दामन थाम रहे हैं, मेरी उत्सुकता इस बात को जानने की है कि प्रशांत किशोर असल में काम किसके लिए कर रहे हैं?

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 LIVE updates: लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- बंगाल की एक बेटी दूसरी बेटी पर हमला कर रही है

इसी के जवाब में रवींद्र ने 9 मार्च, 2021 को लिखा था, ‘प्रशांत किशोर इज अंडरकवर एजेंट ऑफ बीजेपी.’ यानी प्रशांत किशोर भाजपा का अंडरकवर एजेंट है. आज जब प्रशांत किशोर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे और उन्हें कोसने और उनके खिलाफ अपनी भड़ास निकालने वाले लोग ट्विटर पर सक्रिय हुए, तो रवींद्र ने लिखा, ‘मैंने एक महीना पहले जो कहा था, आज साबित हो गया. प्रशांत किशोर पांडेय बीजेपी का अंडरकवर एजेंट है.

महागुरु के नाम से ट्विटर अकाउंट चलाने वाले ने लिखा, ‘चुनाव अकेला नहीं आता. अपने साथ मंच, प्रपंच, स्क्रीनशॉट, व्हाट्सएप चैट, ऑडियो, वीडियो, पिक्स, लीक्स, प्रचार, अधिकार, नमस्कार, आभार, स्ट्रैटेजी, ट्रैजेडी, नारे, वादे, इरादे, आरोप, प्रत्यारोप, चुनावी विचारक, सिलेब्रिटी प्रचारक… और प्रशांत किशोर लेकर आता है.’

Also Read: प्रशांत किशोर का क्लबहाउस चैट ऑडियो Viral हुआ, तो ममता पर हमलावर हुए ओवैसी, बोले- मुस्लिमों को दुधारू गाय की तरह प्यार किया
दीदी… झोला उठाओ और दो मई को निकल लो

क्षमा त्रिपाठी ट्विटर पर लिखती हैं, ‘प्रशांत किशोर बंगाल में बीजेपी के लिए राहुल गांधी साबित हो गए! बीजेपी का ऐसा प्रमोशन कौन करता है?’ फुर्सतनामा नामक अकाउंट से ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार के बारे में लिखा गया, ‘पहले चुनाव में कुछ प्रखर किशोर उभर के आते थे, अब प्रशांत किशोर!’ हिंदी, हिंदू हिंदुस्तान की बात करने वाले प्रेम प्रकाश सिंह ने लिखा, ‘प्रशांत किशोर ‌ने तो ममता के साथ खेला कर दिया…. क्लब हाउस की चैट में टीएमसी को झोला दे दिया… दीदी… झोला उठाओ और दो मई को निकल लो.’

चैक लीक में विपिन दुबे को आ रही साजिश की बू

चैट लीक में विपिन दुबे को साजिश की बू आ रही है. ट्विटर पर वह लिखते हैं, ‘हो सकता है कि रवीश कुमार और लुटिया मीडिया ने प्रशांत किशोर के साथ मिलकर कोई नयी साजिश रची हो और वोट बैंक के लिए अभी से ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बढ़त दिलाने की खबर को जान-बूझकर लीक करवा दिया.’ विपिन ने आगे लिखा, ‘ये ऐसे गद्दार हैं, जो किसी भी हद तक जा सकते हैं!’

Also Read: Clubhouse Chat Leaked: प्रशांत किशोर ने माना बंगाल में जीत रही है भाजपा, लोगों को मोदी में दिखते हैं भगवान, बाद में कही यह बात

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें