Loading election data...

विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु रवाना हुईं सीएम व अभिषेक बनर्जी

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक आज और कल बेंगलुरु में विपक्षी खेमे की दूसरी बैठक में 26 विपक्षी दल शामिल होने वाले हैं. मुख्य बैठक कल है. आज विपक्षी नेता प्रारंभिक चर्चा के लिए बैठने वाले हैं.

By Shinki Singh | July 17, 2023 2:19 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार की दोपहर कोलकाता एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गईं. वह वहां विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने जा रही हैं. उनके साथ तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्ष की बैठक का हिस्सा होंगी. बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को किस तरह से हराया जाये, इस रणनीति पर सभी दल मिलकर मंथन करेंगे.

   बैठक में  26 विपक्षी दल होंगे शामिल

23 जून को विपक्षी खेमे ने पटना में बैठक की थी. उस मीटिंग में 15 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया था. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिकआज और कल बेंगलुरु में विपक्षी खेमे की दूसरी बैठक में 26 विपक्षी दल शामिल होने वाले हैं. मुख्य बैठक मंगलवार को है. उससे पहले विपक्षी नेता प्रारंभिक चर्चा के लिए बैठने वाले हैं. इसके बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रात्रिभोज का आयोजन किया है. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी सोनिया गांधी द्वारा आज बुलाए गए रात्रिभोज में शामिल नहीं हो पाएंगी, हालांकि वह विपक्ष की प्रारंभिक वार्ता में शामिल होंगी. तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन के वहां मौजूद रहने की संभावना है.

Also Read: कलकता हाइकोर्ट : चुनाव के दिन अपने बूथ के 200 मीटर के दायरे में ही रहेंगे शुभेंदु
विपक्ष की बैठक की प्रारंभिक वार्ता में शामिल होंगी ममता बनर्जी

तृणमूल सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी सोनिया गांधी द्वारा बुलाए गए रात्रिभोज में शामिल नहीं हो पाएंगी, हालांकि वह विपक्ष की प्रारंभिक वार्ता में शामिल होंगी. गौरतलब है कि वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात का सिलसिला शुरू किया था. हालांकि, बाद में ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान उनसे कहा कि देश में सरकार के खिलाफ जेपी ने सबसे बड़ा आंदोलन खड़ा किया था. एक बार फिर वहीं से सरकार के खिलाफ आंदोलन का आगाज होना चाहिए.

Also Read: पंचायत चुनाव में हिंसा व लूट के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार, बोले शुभेंदु अधिकारी व सुकांत मजूमदार

Next Article

Exit mobile version