WB News : सीएम ने की घोषणा, दुआरे सरकार योजना के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाये जायेंगे विशेष शिविर

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के लोगों के राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी नष्ट हो गये हैं. ऐसे में इन लोगों के लिए नये सिरे से दस्तावेज जारी करने के लिए यह शिविर लगाया जायेगा,जहां लोग दस्तावेजों के लिए आवेदन कर पायेंगे.

By Shinki Singh | November 3, 2023 6:54 PM
an image

सिक्किम में हाल ही में आयी बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा वहां दुआरे सरकार (Duare Sarkar) योजना के तहत विशेष शिविर लगाये जायेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर बंगाल में अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी और कालिम्पोंग जिलों में विशेष दुआरे सरकार शिविर आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि बाढ़ से ये तीन जिले काफी प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के लोगों के राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी नष्ट हो गये हैं. ऐसे में इन लोगों के लिए नये सिरे से दस्तावेज जारी करने के लिए यह शिविर लगाया जायेगा, जहां लोग दस्तावेजों के लिए आवेदन कर पायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रत्येक जिले के डीएम स्थानीय स्तर पर शिविर की तिथियों की घोषणा करेंगे.


उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगाया जायेगा शिविर

जानकारी के अनुसार, उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में यह शिविर लगाया जायेगा. सात-आठ नवंबर यानी अगले सप्ताह मंगलवार व बुधवार को इन जिलों में दुआरे सरकार शिविर लगेगा, जहां आवेदन जमा किये जायेंगे. इसके पश्चात 17 व 18 नवंबर को सेवाएं प्रदान करने के लिए शिविर आयोजित किये जायेंगे. राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, यहां खाद्य साथी कार्ड, स्वास्थ्य साथी कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, वोटर कार्ड से लेकर सभी तरह की सरकारी योजनाओं के लिए नाम दर्ज कराये जा सकते हैं. इन शिविरों में राज्य सरकार की 36 परियोजनाओं के लिए नामांकन किया जा सकेगा. बताया गया है कि कालिम्पोंग के साथ-साथ जलपाईगुड़ी के माल, सदर और मयनागुड़ी सब-डिविजन में कुल 15 शिविर लगाये जायेंगे. दुआरे सरकार के जरिये आम जनता तक पहुंचने के लिये तृणमूल प्रयास जारी है. इस योजना के तहत कई लाख लोग जुड़े हुए है.

Also Read: West Bengal : ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा, मैं निर्दोष हूं, ममता दीदी व अभिषेक बनर्जी सब जानते हैं

Exit mobile version