21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : सीएम के विधानसभा क्षेत्र कालीघाट में पार्किंग फीस की अवैध वसूली से निगम परेशान

महानगर में अवैध पार्किंग पर नकेल कसने और पार्किंग को व्यवस्थित और एक समान शुल्क वसूली के लिए कोलकाता नगर निगम के कार पार्किंग विभाग द्वारा इसी साल जनवरी महीने में प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन लांच की गयी है.

कोलकाता , शिव कुमार राउत : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कई इलाकों में निर्धारित दर से अधिक पार्किंग फीस की वसूली की जा रही है. सीएम ममता बनर्जी (
CM Mamata Banerjee)
के विधानसभा क्षेत्र कालीघाट इलाके में पार्किंग फीस की अवैध वसूली की जा रही है. इस संबंध में मेयर से शिकायत भी की गयी है. मेयर ने कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है. इस विषय में पार्किंग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के विभिन्न पार्किंग स्थलों पर निर्धारित दर से अधिक पार्किंग फीस वसूले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि, फिलहाल दक्षिण कोलकाता के कालीघाट मंदिर के पीछे एवं खिदिरपुर के फैंसी मार्केट के पास स्थित पार्किंग स्थल पर भी निर्धारित दर से अधिक फीस वसूले जा रहे हैं.


कोई पार्किंग एजेंसी निर्धारित दर से अधिक वसूली करते है

उन्होंने बताया कि इन दो जगहों के अलावा चौरंगी इलाके में ग्रैंड होटल के पास बने पार्किंग स्थल, गरियाहाट, बड़ाबाजार समेत अन्य इलाकों में निर्धारित दर से अधिक की वसूली हो रही है. अधिकारी ने बताया कि अगर कोई पार्किंग एजेंसी निर्धारित दर से अधिक की वसूली करती हैं तो निगम उस पर जुर्माना लगा सकता है. एक ही एजेंसी के खिलाफ तीन बार शिकायत मिलने पर उसे सस्पेंड भी किया जा सकता है. पर इसके लिए हमें पर्याप्त सबूत के साथ शिकायत मिलना जरूरी है. ज्ञात हो कि महानगर में डे एंड नाइट के कुल 265 पार्किंग जोन हैं. इस संबंध में मेयर ने बताया कि पार्किंग शुल्क की अवैध वसूली को रोकने के लिए पुलिस के साथ मिल कर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: राहुल, मल्लिकार्जुन व शरद पवार ने ममता से की फोन पर चर्चा, 4 नवंबर को नागपुर में हो सकती है I-N-D-I-A की बैठक
पीओएस मशीन का पार्किंग एजेंसियां नहीं कर रहीं इस्तेमाल

महानगर में अवैध पार्किंग पर नकेल कसने और पार्किंग को व्यवस्थित और एक समान शुल्क वसूली के लिए कोलकाता नगर निगम के कार पार्किंग विभाग द्वारा इसी साल जनवरी महीने में प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन लांच की गयी है. कार ड्राइवर पार्किंग शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सके. पार्किंग सेवा डिजिटल और कैशलेस बनाने के उद्देश्य से लांच की गयी पीओएस मशीन को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले कोलकाता के 18 वार्डों के 61 पार्किंग जोन में क्रियान्वित किया गया है. अब तक सभी पार्किंग जोन को पीओएस मशीन से लैस होना था. पर निगम के पार्किंग विभाग के अनुसार, अब भी किसी पार्किंग जोन में इस मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पार्किंग एजेंसियों को कुल 550 पीओएस मशीन दी गयी थी, पर भी कोई एजेंसी इस मशीन का इस्तेमाल नहीं कर रही है और ना ही पार्किंग फीस वसूले के दौरान रशीद दी जा रही है.

Also Read: WB News : सीएम आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज,जिलों के पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी ममता बनर्जी
नाइट पार्किंग अभियान के दौरान नहीं लगेगा गाड़ियों में क्लैंप

पार्किंग विभाग के अधिकारी ने बताया कि रात में घर के सामने भी कार पार्किंग के लिए निगम से अनुमति लेना पड़ता है. इसके लिए निगम को पार्किंग शुल्क का भी भुगतान करना पड़ता है. इस साल ही नया नियम लागू किया गया है, पर अब तक मात्र 182 लोग ही नाइट पार्किंग के लिए आवेदन किये हैं. ऐसे में पूजा के बाद फिर जोरदार तरीके से अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के दौरान गाड़ियों में क्लैंप नहीं लगाया जायेगा. पीओएस मशीन से वाहनों के नंबरों को दर्ज कर लिया जायेगा. इसके लिए निगम की ओर से एक पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है. जो परिवहन विभाग के मोटर व्हीकल और कोलकाता पुलिस से जुड़ा होगा. इसकी जानकारी कोलकाता पुलिस और मोटर व्हीकल को भी मिल जायेगी. जुर्माना भरे बगैर निगम वाहन मालिक फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं कर सकेंगे. जल्द ही इस नयी व्यवस्था को लागू किया जायेगा.

Also Read: गृह मंत्रालय देशद्रोह कानून के प्रावधान हटाने के नाम पर मनमाने कदम उठाने जा रहा है : ममता बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें