सीएम ने महुआ मोइत्रा पर तोड़ी चुप्पी, कहा : टीएमसी सांसद को लोकसभा से निष्कासित करने की बनाई जा रही है योजना

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में गाय की तस्करी के आरोपों को लेकर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने पूछा, ‘बांग्लादेश में तस्करी के लिए गायों को उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से लाया जाता है. वहां पैसा कौन वसूलता है.

By Shinki Singh | November 23, 2023 4:31 PM

पश्चिम बंगाल की तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की कैश फॉर क्वेरी मामले लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है. वहीं काफी लंबे समय के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने महुआ मोइत्रा के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि विभिन्न मामलों में उनकी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद, अब सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की योजना बनाई जा रही है, लेकिन इस कदम से अंततः उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले मदद ही मिलेगी.


महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई अकेले लड़ सकती है : अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल के तृणमूल पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के बारे में खुलकर बात की थी. अभिषेक बनर्जी का कहना था कि महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई अकेले लड़ सकती है. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे कई बीजेपी सांसद हैं जिनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव दायर किया गया है, लेकिन अभी तक उनमें से किसी की भी सुनवाई नहीं हुई है. यह कहते हुए अभिषेक ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा नए संसद भवन में सत्र बुलाए जाने पर बीजेपी सांसद ररमेश बिधूड़ी ने जिस निंदनीय भाषा का इस्तेमाल किया, उससे संसद की गरिमा खत्म नहीं हुई है. अभिषेक ने सवाल किया कि बीजेपी के कई सांसदों पर अधिकारों के हनन का आरोप है, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती.

Also Read: West Bengal Breaking News : ममता बनर्जी को मिला ऑक्सफोर्ड वि.वि.का न्योता , दीदी ने दी स्वीकृति
 सीएम ने देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला

ममता बनर्जी ने देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘बैंकिंग क्षेत्र में निराशा का माहौल है और सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) बेचे जा रहे हैं. बेरोजगारी दर भी उच्च है. बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में गाय की तस्करी के आरोपों को लेकर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने पूछा, बांग्लादेश में तस्करी के लिए गायों को उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से लाया जाता है. वहां पैसा कौन वसूलता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल तेजी से निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी बड़ी आईटी कंपनी कोलकाता की ‘सिलिकॉन वैली’ परियोजना में निवेश कर रही हैं.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा : कुछ पापी दर्शकों के पहुंचने से फाइनल में हारा भारत

Next Article

Exit mobile version