सीएम चंपाई सोरेन आज धनबाद में, झामुमो के स्थापना दिवस में होंगे शामिल

स्थापना दिवस समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह में दिशोम गुरु शिबू सोरेन समेत कई नेता भी शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे से नेताओं व कार्यकर्ताओं का जुटान होगा.

By Sameer Oraon | February 4, 2024 7:06 AM

धनबाद : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन चार फरवरी को धनबाद आयेंगे. सीएम यहां पर झामुमो के 52वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. सीएम हेलीकॉप्टर से अपराह्न तीन बजे बरवाड्डा एयरपोर्ट पर आयेंगे. 3.15 बजे गोल्फ मैदान पहुंचेंगे. यहां स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के बाद 4.30 बजे बरवाअड्डा एयरपोर्ट से रांची के लिए निकल जायेंगे. सीएम बनने के बाद श्री सोरेन पहली बार धनबाद आ रहे हैं. उनके दौरे को ले कर यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

इस बीच स्थापना दिवस समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह में दिशोम गुरु शिबू सोरेन समेत कई नेता भी शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे से नेताओं व कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. शनिवार की देर रात तक झामुमो के जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, सचिव मन्नु आलम, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह के अलावा कई लोग गोल्फ मैदान में तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे थे. राजमहल के सांसद विजय हांसदा भी गोल्फ ग्राउंड पहुंचे. झामुमो नेताओं ने बताया कि इस बार 50 हजार से ज्यादा लोगों का जुटान होने जा रहा है. सुदूर गांवों से भी लोग आयेंगे.

Also Read: होटवार जेल में सामान्य कैदी की तरह रह रहे हैं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी पहुंची मिलने

Next Article

Exit mobile version