Loading election data...

सीएम के विदेश दौरे से पहले राज्य मंत्रिमंडल में बदलाव संभव,कई को अतिरिक्त प्रभार तो कईयों का बदल सकता है विभाग

पार्टी के कद्दावर नेताओं में शामिल फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास और अनुभवी राजनेता शोभनदेब चट्टोपाध्याय, मलय घटक राज्य मंत्रिमंडल में प्रमुख पदों पर हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विदेश दौरे से पहले इन मंत्रियों की जिम्मेदारियां कुछ और बढ़ा सकती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2023 11:40 AM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले सप्ताह विदेश दौरे पर जाने से पहले राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकती हैं. इससे पहले, पिछले साल तीन अगस्त को मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर विस्तार किया था. इसके बाद से कैबिनेट में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अपने विदेश यात्रा से पहले ही कई मंत्रियों के विभाग में फेरबदल कर सकती हैं. किसी मंत्री को अतिरिक्त प्रभार, तो कई मंत्रियों का पत्ता भी कट सकता है.

किसी को नये सिरे से मंत्रिमंडल में शामिल करने की कोई संभावना नहीं

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, किसी को नये सिरे से मंत्रिमंडल में शामिल करने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि, जिस प्रकार से राज्य सरकार व राजभवन के बीच विवाद गहरा रहा है, ऐसे में नया मंत्री बनाने पर उसके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी खींचतान हो सकती है. इसलिए राज्य सरकार फिलहाल मंत्रिमंडल के विस्तार की बजाय इसमें अदला-बदली करने जा रही है. गौरतलब है कि पिछली बार जब ममता ने पिछले साल कैबिनेट का विस्तार किया था, तब ला गणेशन राज्य के कार्यवाहक राज्यपाल थे. डॉ सीवी आनंद बोस के कार्यभार संभालने के बाद अब तक नये मंत्रिमंडल में किसी नये चेहरे को शामिल नहीं किया गया है.

Also Read: व्यवसाय में बंगाल पूरी दुनिया के लिये बनेगा आकर्षण का केन्द्र : ममता बनर्जी
कई को अतिरिक्त प्रभार तो कईयों का बदल सकता है विभाग

जानकारी के अनुसार, मानस भुइयां और बाबुल सुप्रियो के विभाग को बदला जा सकता है. मानस भुइयां फिलहाल जल संसाधन विकास विभाग के मंत्री हैं. कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री ममता ने उनसे पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी ले ली थी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जल संसाधन विकास विभाग भी मानस भुइयां से लेकर किसी अन्य मंत्री को दिया जा सकता है. उन्हें कोई नया विभाग का दायित्व मिल सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबुल सुप्रियो के पास अभी सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रानिक्स विभाग के साथ-साथ पर्यटन विभाग का भी दायित्व है. अटकलें हैं कि बाबुल सुप्रियो से पर्यटन विभाग किसी और को दिया जा सकता है. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Also Read: I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में संयोजक और संगठन पर आज होगा फैसला, ममता बनर्जी ने कहा न करें समय बर्बाद
पर्यटन विभाग को बाबुल सुप्रियो से लेकर  इंद्रनील सेन को दिया जा सकता है

उल्लेखनीय है कि, हाल ही में विधानसभा में कैबिनेट की बैठक के बाद पूर्व पर्यटन मंत्री और पर्यटन विकास निगम के वर्तमान अध्यक्ष इंद्रनील सेन व पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो के बीच विवाद हो गया था और बाबुल सुप्रियो ने पूर्व मंत्री पर विभाग के कार्यों में अड़चनें पैदा करने का आरोप लगाया था. कयास लगाये जा रहे हैं कि पर्यटन विभाग को बाबुल सुप्रियो से लेकर दोबारा इंद्रनील सेन को दिया जा सकता है. वहीं, वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के पास गैर-पारंपरिक बिजली विभाग भी है. वह कार्यालय उनसे लेकर किसी अन्य मंत्री को दिया जा सकता है. इसके बदले ज्योतिप्रिय मल्लिक को कोई और विभाग का दायित्व मिल सकता है. अटकलें हैं कि ज्योतिप्रिय मल्लिक को एक बार फिर से खाद्य व आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. ऐसे में खाद्य मंत्री रथिन घोष को दूसरे विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

Also Read: CM ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, बताया कौन होगा विपक्ष का पीएम चेहरा
कई मंत्रियों की बढ़ सकती है जिम्मेदारियां 

गौरतलब है कि पार्टी के कद्दावर नेताओं में शामिल फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास और अनुभवी राजनेता शोभनदेब चट्टोपाध्याय, मलय घटक राज्य मंत्रिमंडल में प्रमुख पदों पर हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विदेश दौरे से पहले इन मंत्रियों की जिम्मेदारियां कुछ और बढ़ा सकती हैं. ऐसी भी अटकलें हैं कि वन राज्य मंत्री बीरबाहा हांसदा की जिम्मेदारी बढ़ सकती है. प्रशासनिक हलकों का बयान है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीरबाहा हांसदा के काम से संतुष्ट हैं. हालांकि, इस संबंध में किसी भी नेता ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘पश्चिम बंग दिवस’ पर चर्चा के लिए 29 को बुलायी सर्वदलीय बैठक

Next Article

Exit mobile version