Loading election data...

CM हेमंत ने पांच जिले के 7978 परिवार को 7198.82 एकड़ से अधिक भूमि में फलादार पौधा लगाने का दिया लक्ष्य

लोहरदगा में आयोजित बिरसा हरित ग्राम योजना सम्मान समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अब तक एक एकड़ भूमि पर फलदार पौधा लगाने की स्वीकृति दी जा रही थी. अब सरकार की योजना 50 एकड़ भूमि पर फलदार पौधा लगाने की स्वीकृति देने की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2022 5:23 PM

Lohardaga News: लोहरदगा में आयोजित बिरसा हरित ग्राम योजना सम्मान समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अब तक एक एकड़ भूमि पर फलदार पौधा लगाने की स्वीकृति दी जा रही थी. अब सरकार की योजना 50 एकड़ भूमि पर फलदार पौधा लगाने की स्वीकृति देने की है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर भी ग्रामीण पौधा लगा सकें, ऐसा कानून बनाने की योजना है.

पांच जिला के ग्रामीणों को दिया फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य

लोहरदगा में आयोजित समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने रांची, खूंटी, गुमला, लातेहार और लोहरदगा के करीब 7978 परिवार को 7198.82 एकड़ से अधिक भूमि के लिए फलदार पौधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. मौके पर उन्हें इसे लगाने और संभालने का भी लक्ष्य दिया है. कार्यक्रम में 10 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया. वहीं मुख्यमंत्री ने लाभुकों को फलदार पौधा और शॉल ओढ़ा कर प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप सौंपा.

Also Read: बिरसा हरित ग्राम योजना : झारखंड के किसानों की बदल रही जिंदगी, जानें कैसे उठाएं लाभ
ढ़ाई साल में 75 लाख फलदार पौधे लगाए गए

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा इस योजना के तहत ढाई वर्षों में 77 हजार लाभुकों के 67 हजार एकड़ भूमि पर 75 लाख फलदार पौधे लगाए गए हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की हर छोटी-बड़ी योजनाओं का आप तक लाभ पहुंच रहा है कि नहीं इसकी जानकारी लेने के लिए मैं खुद अलग-अलग जिलों में जा रहा हूं. चाहे वह पेंशन हो, केसीसी हो, बिरसा हरित ग्राम योजना हो या फिर रोजगार या नौकरी से जुड़ी योजना हो. लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, यही हमारा उद्देश्य है.

बाजार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता

लोगों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में सब्जी की खेती अधिक मात्रा में होती है, लेकिन उन्हें बाजार नहीं मिलता. सरकार ग्रामीण स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. ग्रामीणों के लिए कोल्ड रूम, कोल्ड स्टोरेज बड़े-बड़े हाट की तैयारी हमारी प्राथमिकता है. मौके पर मंत्री डा.रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम,राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहु,सचिव अजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर लोहरदगा, गुमला, लातेहार, रांची के लाभूक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version