झारखंड : सिदो- कान्हू की धरती से सीएम हेमंत ने कई विकास योजनाओं की दी सौगात, कहा- सरकार पहुंच रही आपके द्वार

वीर शहीद सिदो-कान्हू की जयंती पर साहिबगंज स्थित भोगनाडीह में सीएम हेमंत सोरेन ने 2080 योजनाओं की सौगात दी. वहीं, राज्य के नौ जिलों में चलने वाले मीजल्स- रूबेला विशेष टीकाकरण अभियान और सिदो-कान्हू कृषि एवं वन उपज संघ के तहत पैक्स- लैम्प्स के लिए सदस्यता महाअभियान की शुरुआत की.

By Samir Ranjan | April 11, 2023 6:57 PM
an image

Jharkhand News: अमर शहीद सिदो-कान्हू की पवित्र भूमि भोगनाडीह से मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने मंगलवार को मिजल्स -रूबेला विशेष टीकाकरण और नवगठित सिदो-कान्हू राज्य सहकारी संघ के तहत पैक्स- लैम्प्स से सदस्यों को जोड़ने के महाअभियान का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर उन्होंने साहिबगंज जिले को 2080 योजनाओं की सौगात दी और लाभुकों को सशक्त बनाने के लिए उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण किय. मुख्यमंत्री ने जिले के दूरस्थ सुदूर और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए चार बाइक एंबुलेंस की चाबी भी सौंपी. सिदो-कान्हू जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य और राज्यवासियों की उन्नति के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

परिपाटी बदली है, अब आपके दरवाजे पहुंच रही योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकार की आवाज, नजरें और योजनाएं गांव -गांव पहुंच रही है. पहले वातानुकूलित दफ्तरों में योजनाएं बनती थी और वहीं खत्म भी हो जाती थी. लेकिन, हमारी सरकार ने अलग झारखंड राज्य बनने के बाद पिछले दो दशकों से चली आ रही इस परिपाटी को बदलने का काम किया है. अब पंचायतों में शिविर लगाकर आपके दरवाजे पर योजनाओं को लेकर अधिकारियों की फौज पहुंच रही है और आपकी समस्याओं का समाधान हो रहा है.

ग्रामीणों से संवाद करेंगे

उन्होंने कहा कि अब तकनीकों के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्यायों को सुनेंगे और समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में क्षेत्र भ्रमण के दौरान तो लोगों से मिलकर उनकी बातें सुनते ही हैं. अब तकनीकों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों से एक साथ जुड़ेंगे. इसके लिए एलईडी वैन इस्तेमाल भी होगा. आम जन के दुख- दर्द दूर करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसके अलावा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर- घर पहुँचे, इसके लिए शिविर तो लगाए ही जा रहे हैं और अब योजनाबद्ध तरीके से प्रचार प्रसार होगा.

Also Read: बीजेपी का झारखंड सचिवालय घेराव : लाठीचार्ज और पथराव के बाद शांत हुआ प्रदर्शन, हेमंत सरकार को जमकर कोसा

कृषि और वन उपज को मिलेगा बाजार और उचित मूल्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कृषि और वन उपज को बाजार के साथ उचित मूल्य मिलेगा. इसके लिए इन उत्पादों का एमएसपी भी तय किया जाएगा और इसके लिए सरकार ने सिदो कान्हू कृषि एवं वन उपज संघ का गठन किया है. इसके लिए पैक्स -लैम्प्स को आर्थिक मजबूती दी जा रही है. इसी कड़ी में पैक्स लैम्प्स के लिए आज से सदस्यता महाअभियान शुरु हो रहा है. आप सभी इससे जुड़े. इसके बाद आपके उत्पादों को पैक्स- लैम्प्स खरीदेगी. इससे आपके उत्पादों को उचित मूल्य और बाजार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पलाश ब्रांड के जरिए महिल स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है.

सरकारी कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाएं

उन्होंने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएं. योजनाओं को धरातल पर उतारने में आप की अहम जिम्मेदारी है. सभी के प्रयासों से ही राज्य को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर सकते हैं. कहा कि हर वर्ग और तबके के लिए योजनाएं हैं और लोग इसका लाभ लें.

बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयास जारी

राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे- बच्चियों को बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले , इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि में तो बढ़ोतरी की ही गई है. इसके अलावा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना भी सरकार ने शुरू की है. वहीं, निजी विद्यालयों की तर्ज पर बच्चों को शिक्षा देने के लिए मॉडल स्कूल विकसित किए गए हैं. अब यहां के बच्चे- बच्चियों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ मेडिकल- इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई के लिए भी सरकार आर्थिक सहायता दे रही है.

Also Read: झारखंड में महिला मंडल चलाएगी PDS दुकान, CM हेमंत बोले-अवैध राशन कार्ड जल्द करे सरेंडर वर्ना सख्त कार्रवाई होगी

मुख्यमंत्री ने दी ये सौगात

– मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 75392.09 लाख रुपये की लागत वाली 2080 योजनाओं का तोहफा दिया. इसमें 597.04 लाख रुपये की 2072 योजनाओं की आधारशिला रखी गई, जबकि 15664.05 लाख रुपये की आठ योजनाओं का उद्धघाटन किया

– मुख्यमंत्री ने 216 लाभुको के बीच लगभग 391 लाख रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया

– सिदो-कान्हू कृषि एवं वन उत्पाद फेडरेशन के तहत लैम्प्स- पैक्स को मजबूती देने और इसमें सदस्यों को जोड़ने के महाअभियान का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ. इसके तहत अगले एक माह में पैक्स- लैम्प्स की सदस्य संख्या को 28 लाख करने का लक्ष्य है, जो वर्तमान में 14 लाख है. इसमें 30 लाख परिवारों से कम से कम एक सदस्य को जोड़ा जाएगा

– मुख्यमंत्री ने मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ

– मुख्यमंत्री ने जिले के दूरस्थ और सुदूर इलाकों के लिए चार बाइक एम्बुलेंस का लोकार्पण किया

– मुख्यमंत्री ने सखी मंडलों को 38 ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की, ताकि कृषि कार्यों कुछ बेहतर और बढ़ावा मिल सके

इस कार्यक्रम में सांसद विजय हांसदा, जिला परिषद अध्यक्षा मोनिका टुडू, निबंधक, सहयोग संमितियां मृत्युंजय वर्णवाल और गोड्डा जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे.

Exit mobile version