23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गिरिडीह में नवजात मौत मामले में सीएम हेमंत सोरेन गंभीर, डीसी-एसपी को जांच का आदेश

गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी के कोशोगोंदीदिघी गांव में नवजात मौत मामले को सीएम हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने गिरिडीह डीसी-एसपी को जांच का आदेश दिया. वहीं, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि पुलिसकर्मी की बूट से दबकर मौत का आरोप लगा है.

Jharkhand News: मारपीट मामले में वांछित दो आरोपियों को पकड़ने गिरिडीह जिला के देवरी स्थित कोशोगोंदोदिघी गांव गयी पुलिस की टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी की बूट से दबकर चार दिन के बच्चे की मौत मामले को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरत से लिया है. सीएम ने गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणु को घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. सीएम ने ट्वीट कर कार्रवाई करने के बाद उन्हें सूचित करने को भी कहा है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में सीनियर अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

क्या है मामला

घटना बुधवार की सुबह 3.20 बजे की है. नवजात का जन्म चार दिन पहले ही हुआ था. जानकारी के मुताबिक, कोशोगोंदोदिघी निवासी भूषण पांडेय और उनके पड़ोस में रहनेवाले आकाश पांडेय के विरुद्ध न्यायालय ने गैरजमानती वारंट जारी किया है. मामला मारपीट से जुड़ा है. पुलिस वारंट लेकर गांव पहुंची थी. भूषण पांडेय के पुत्र रमेश पांडेय की पत्नी नेहा देवी के अनुसार, छापेमारी के दौरान चौकी पर सो रहा उसका बेटा पुलिसकर्मी की बूट से दब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

नवजात का शव पुलिस ने कब्जे में लिया 

वरीय पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस वारंटी को पकड़ने कोशोगोंदोदिघी गयी थी, पर किसी के घर में प्रवेश नहीं की. घटना की सूचना पर प्रभारी थानेदार संगम पाठक के नेतृत्व में पुलिस बल गांव पहुंचा और नवजात का शव कब्जे में ले लिया. उधर, नवजात बच्चे के पिता रमेश पांडेय ने देवरी थाना में लिखित शिकायत कर नवजात को बूट से कुचल देने का आरोप पुलिसकर्मियों पर लगाया है. पांडेय ने कहा है कि उनका महज चार दिन का बच्चा पुलिस की बर्बरता का शिकार बन गया. शिकायत में पुलिस पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

Also Read: गिरिडीह में आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस के पैर से कुचला चार दिन का नवजात ! मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश

पुलिस के विरुद्ध ग्रामीणों ने जताया विरोध

नवजात की मां नेहा देवी ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार की सुबह देवरी थाना पुलिस उसके ससुर भूषण पांडेय को पकड़ने घर पहुंची थी. छापेमारी के दौरान कमरे में पुलिसकर्मियों के प्रवेश करने पर वहां मौजूद सदस्य घर के बाहर निकल गये. चार दिन पूर्व जन्म लिया उसका बच्चा घर में चौकी पर सो रहा था. जब पुलिसकर्मी कमरे से बाहर निकल आये, तब वह बच्चे के पास गयी. उसने देखा कि बच्चे के शरीर में किसी प्रकार की हरकत नहीं थी. नेहा देवी का कहना है कि पुलिस कर्मी की बूट से दब जाने से उसके बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत से परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति विरोध भी जताया.

बाबूलाल मरांडी बोले : हत्यारों को करें गिरफ्तार

भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि वे मामले को गंभीरता से लेकर रांची से एक टीम भेज उचित जांच करायें. साथ ही, सबसे पहले प्राथमिकी दर्ज कर नवजात के हत्यारों को जेल भेजें. मरांडी ने कहा है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद भी मौके पर मौजूद सीनियर अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया. वैसे अधिकारियों को निलंबित किया जाये.

दंडाधिकारी की मौजूदगी में पंचनामा

देवरी पुलिस पर आरोप लगने के बाद गावां अंचल इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद के नेतृत्व में जांच शुरू की गयी. दंडाधिकारी सह देवरी बीडीओ इंद्रलाल ओहदार की मौजूदगी में शव का पंचनामा तैयार किया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया. इधर, रात नौ बजे एसपी अमित रेणु पीड़ित के घर पहुंचे और पूछताछ की. डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने बताया कि नवजात की मौत के मामले की जांच चल रही है. गावां इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जांच चल रही है. पोस्टमार्टम के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है.

Also Read: झारखंड : गिरिडीह में बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद की सजा, 25 हजार का लगा जुर्माना

पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद होगी आगे की कार्रवाई : एसपी

वहीं, एसपी अमित रेणु ने कहा कि पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने सुबह साढ़े तीन बजे गयी थी. छापेमारी के बाद वह लौट गयी थी. बाद में ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के पैर से दबकर बच्चे की मौत हुई है. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जांच करायी गयी है. वहीं, एसडीपीओ के नेतृत्व में भी जांच करायी जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें