12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता शिबू सोरेन व भाई बसंत सोरेन के साथ ममेरे भाई के रिसेप्शन में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, नवदंपती को दी बधाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चांडिल प्रखंड के धातकीडीह गांव में मंगलवार की शाम अपने ननिहाल पहुंचे. मामा के लड़के की शादी की रिसेप्शन पार्टी में शरीक हुए. अपने पिता राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, भाई विधायक बसंत सोरेन समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने नवदंपती को शादी की बधाई दी.

चांडिल (सरायकेला), शचिंद्र कुमार दाश/हिमांशु गोप: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार की शाम सड़क मार्ग से सरायकेला-खरसावां के चांडिल पहुंचे. चांडिल के धातकीडीह गांव पहुंचने पर मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्यमंत्री यहां ननिहाल में आयोजित एक विवाह समारोह में अपने पिता शिबू सोरेन व भाई बसंत सोरेन के साथ भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने नवदंपती को बधाई दी. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री को स्थानीय लोगों ने भी अपनी समस्याओं से सबंधित ज्ञापन सौंपा.

ममेरे भाई की शादी के रिसेप्शन शरीक हुए

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चांडिल प्रखंड के धातकीडीह गांव में मंगलवार की शाम अपने ननिहाल पहुंचे. मामा के लड़के की शादी की रिसेप्शन पार्टी में शरीक हुए. अपने पिता राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, भाई विधायक बसंत सोरेन समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने नवदंपती को शादी की बधाई दी. सीएम हेमंत सोरेन ने मामा लखीराम किस्कू के पुत्र धरम किस्कू व वधू को दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को 3 दिवसीय दौरे पर आ रही हैं झारखंड, रांची के ट्रिपल आईटी में कैसी है तैयारी?

छऊ कलाकारों ने मुखौटा भेंट कर सौंपा ज्ञापन

चांडिल अनुमंडल के छऊ कलाकारों ने सीएम हेमंत सोरेन को छऊ मुखौटा भेंट कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा कि इन दिनों पूरे कोल्हान क्षेत्र में छऊ नृत्य चल रहा है. जिसमें झारखंड व पश्चिम बंगाल के छऊ कलाकार झारखंड के विभिन्न गांवों में छऊ नृत्य के लिए जाते हैं. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा छऊ कलाकारों को परेशान किया जाता है. इससे उन्हें काफी परेशानी होता है.

Also Read: झारखंड: मैट्रिक में 0.40 % स्टूडेंट्स कम हुए पास, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से सर्वाधिक 97.03 % पास हुए बच्चे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें