22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के मजदूरों के लिए महाराष्ट्र में खुलेगा सेंटर, अधिकारी होंगे तैनात

झारखंड सरकार ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक एकरारनामा किया है. वहां पर मजदूरों को लिए एक भव्य बिल्डिंग बनायी जायेगी. इस सेंटर में मजदूर समस्या लेकर जा सकेंगे. इतना ही नहीं हम वहां पदाधिकारी को भी काम पर लगायेंगे.

Giridih News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महाराष्ट्र में प्रवासी मजदूरों के लिए झारखंड सेंटर बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि झारखंड से लोग बड़े पैमाने पर कमाने के लिए मुंबई के लिए पलायन करते हैं. पहले वहां पर अगर आप पर कोई मुसीबत आ जाये, तो कोई पूछनेवाला नहीं था. लेकिन अब ये बदलने जा रहा है. झारखंड सरकार ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक एकरारनामा किया है. वहां पर मजदूरों को लिए एक भव्य बिल्डिंग बनायी जायेगी. इस सेंटर में मजदूर समस्या लेकर जा सकेंगे. इतना ही नहीं हम वहां पदाधिकारी को भी काम पर लगायेंगे. मुख्यमंत्री बुधवार को डुमरी के केबी हाइस्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर 79381.621 लाख रुपए की लागत वाली 188 योजनाओं की सौगात गिरिडीह जिले को दी. इसमें 6821.671 लाख रुपए की 28 योजनाओं का उद्घाटन और 72559.95 लाख रुपए की 160 योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं. वहीं, 15 हजार लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.

सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार : सीएम

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. राज्य सरकार जब भी केंद्र से किसी कार्य में मदद मांगती है, तो टालमटोल किया जाता है. उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य सरकार के साथ पूर्व से ही ऐसा व्यवहार करते आ रहा है. एफसीआइ के गोदामों में जो अनाज केंद्र सरकार से भेजी जाती थी, उसे बंद कर दिया गया है. इस कारण राज्य को बाजार से ऊंचे दामों पर अनाज खरीद कर लोगों को देना पड़ रहा है.

राज्य सरकार ने जिस गति से विकास को बढ़ाया है, भाजपा को सात जन्म लेना पड़ेगा

राज्य सरकार ने जिस गति से विकास को बढ़ाया है, उस गति को पूरा करने में भाजपा को सात जन्म लेना पड़ेगा. सीएम ने कहा कि बड़े भाई जगरनाथ दा को कोरोना के वक्त हमलोगों ने बचा कर लाया, लेकिन लोगों की सेवा करते-करते वह हम सबों को छोड़ कर चले गये. उन्होंने जगरनाथ महतो को याद करते हुए कहा कि वह टाइगर थे और हमेशा टाइगर के नाम से ही जाने जायेंगे. हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले की सरकारों की सारी योजनाएं कागजों पर ही दम तोड़ देती थीं. हमारी सरकार सिर्फ काम ही नहीं करती, बल्कि गांव-गांव, पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर कार्य की समीक्षा करती है.

फूंका डुमरी उपचुनाव का बिगुल, कहा- बेबी देवी के चुनाव में उतरने पर दिखायें ताकत

सीएम ने कहा कि अब राज्य के सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसकी प्रक्रिया जोरों पर है. सीएम ने डुमरी उपचुनाव का बिगुल फूंकते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि लोग अपनी ताकत को दिखायें. यह ताकत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी के चुनाव में उतरने पर दिखाते हुए स्व. महतो के अधूरे सपने को पूरा करने में आप सहयोग करेंगे. मौके पर मंत्री बेबी देवी, मंत्री हफीजुल हसन, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौजूद थे.

Also Read: PHOTOS: गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ केंद्र कर रहा सौतेला व्यवहार, गिरिडीह में बोले सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें