खूंटी,चंदन कुमार: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्थानीय कचहरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में आयोजित शिविर में कुल 15 स्टॉल लगाए जाएंगे. इसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ आवेदन भी लिया जाएगा. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कचहरी मैदान में जायजा लिया. उन्होंने सभी अतिथि और लोगों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. अधिकारियों को सारी व्यवस्था दुरुस्त करने और सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता रखने का निर्देश दिया. इसके बाद ब्रीफिंग करते हुए उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी. मौके पर एसपी अमन कुमार, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, एसडीओ अनिकेत सचान सहित अन्य उपस्थित थे.
डीसी ने की तैयारियों की समीक्षा
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 15 दिसंबर को खूंटी आ रहे हैं. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विकास योजनाओं की सौगात देंगे. कार्यक्रम की तैयारी के क्रम में खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्र ने सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में बताया. सभी को बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने कार्यक्रम स्थल आने वाले लोगों की कड़ाई से जांच करने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने सहित अन्य निर्देश दिया.
15 स्टॉल लगाये जाएंगे
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कचहरी मैदान में आयोजित शिविर में कुल 15 स्टॉल लगाए जाएंगे. इसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ आवेदन भी प्राप्त किया जाएगा. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.