साहिबगंज में लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए CM हेमंत सोरेन, बोले- हर वक्त आपके साथ खड़ी है राज्य सरकार
झारखंड के CM हेमंत सोरेन साहिबगंज की जनता से रूबरू हुए. इस दौरान लोगों ने जहां अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, वहीं श्री सोरेन ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राज्य का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है.
Jharkhand News (साहिबगंज) : संताल परगना के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन गुरुवार को झारखंड CM हेमंत सोरेन जनता से रूबरू हुए. साहिबगंज के पतना स्थित धरमपुर मैदान में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान CM श्री सोरेन ने सभी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया. इस दौरान CM हेमंत सोरेन ने विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के लिए चयनित लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र और स्वीकृति पत्र वितरित किया. वहीं, अनुकंपा पर 3 लोगों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया.
CM हेमंत सोरेन ने जनता की समस्या को सुनने के बाद लोगों से कहा कि राज्य सरकार हर वक्त आपके साथ खड़ी है. उन्होंने लोगों की समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. साथ ही कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करना और क्षेत्र का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है.
CM श्री सोरेन ने बारी-बारी से सबकी बातों को सुना एवं ग्रामीणों से कहा कि अगर आपको कोई दिक्कत हो, तो बेहिचक और निर्भीक होकर बतायें, उसे दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकार लोगों से सीधे जुड़ने का मौका मिलता है और जनता को होने वाली समस्याओं की जानकारी भी मिलती है.
Also Read: झारखंड के CM हेमंत ने साहिबगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा,बोले- प्रभावितों को मिलेगी हर संभव मदद CM हेमंत ने लाभुकों को दिया प्रशस्ति पत्रकार्यक्रम के दौरान CM श्री सोरेन ने समाज कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के अंतर्गत स्वीकृत 10 लाभुकों को प्रशस्ति पत्र एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत स्वीकृत 9 लाभुकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस दौरान जिन योजनाओं के लिए लाभुकों का चयन किया गया है. उसमें मनरेगा के तहत 5, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 7, भीमराव अंबेडकर आवास के लिए 3, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के लिए 16, कन्यादान योजना के लिए 9, दिव्यांग यंत्र वितरण के लिए 2, पेंशन स्वीकृति पत्र के लिए 17 और ग्रीन राशन कार्ड के लिए 6 लाभुक शामिल हैं.
सखी मंडलों को सौंपा चेकCM श्री सोरेन ने इस अवसर पर विभिन्न सखी मंडलों को चेक प्रदान किया. इसमें चक्रीय निधि के तहत 7. 80 लाख रुपये, सामुदायिक निवेश निधि के तहत 19 लाख रुपये और कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत 28 लाख रुपये का चेक सखी मंडलों को दिया गया.
इस मौके पर जिले की जनता से रूबरू होने एवं उनकी समस्याओं से अवगत होने के बाद CM श्री साेरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, राजमहल सांसद विजय हांसदा, बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की ओर से पतना स्थित आवास पर वृक्षारोपण किया गया. यहां CM श्री सोरेन ने करम का पेड़ लगाया. इस दौरान सिमल, आंवला एवं अन्य वृक्ष भी अतिथियों द्वारा लगाये गये. मौके पर डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किसकोट्टा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.