चाईबासा : आज मंझारी में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

शुक्रवार को तैयारी का जायजा उपायुक्त अनन्य मित्तल, जगन्नाथपुर एसडीओ मुकेश मछुआ आदि ने लिया. इधर, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झामुमो ने ताकत झोंक दी है. चाईबासा-भरभरिया मुख्य सड़क को होर्डिंग व फ्लैक्स से पाट दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2023 5:16 AM
an image

चाईबासा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी आयेंगे. वे यहां मंझारी उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां ग्रामीणों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण के साथ करोड़ों की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शनिवार को दोपहर 1:05 बजे हेलीकॉप्टर से मंझारी पहुंचेंगे. करीब तीन घंटे कार्यक्रम में रहेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 3:15 बजे रांची लौट जायेंगे. कार्यक्रम स्थल को तैयार कर दिया गया है. मैदान में वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है. शुक्रवार को तैयारी का जायजा उपायुक्त अनन्य मित्तल, जगन्नाथपुर एसडीओ मुकेश मछुआ आदि ने लिया. इधर, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झामुमो ने ताकत झोंक दी है. चाईबासा-भरभरिया मुख्य सड़क को होर्डिंग व फ्लैक्स से पाट दिया गया है.


कार्यक्रम स्थल पर तैयारी

– शिविर स्थल में योजनाओं का लाभ देने के लिए 25 स्टॉल

– हेलीकॉप्टर लैडिंग स्थल पर सुरक्षा घेरा लगाया गया

– पंडाल में करीब 5 हजार कुर्सियां लगायी गयीं, कारपेट बिछाया गया

– मंच की बायीं तरफ योजनाओं का शिलान्यास पट्ट लगा

– वीआइपी सुरक्षा घेरा लगाया गया

-करीब सात हजार पुलिस जवान शिविर स्थल पर पहुंचे

Also Read: साहिबगंज : जेसीबी से दर्जनों घर ढाहे, फोरलेन की जमीन से हटाया अतिक्रमण

Exit mobile version