13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड को दी 206 एंबुलेंस की सौगात, कहा- रांची में भव्य मेडिकल कॉलेज जल्द

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य को आधुनिक सुविधा से लैस 206 एम्बुलेंस की सौगात दी. 206 एम्बुलेंस में 51 एम्बुलेंस एडवांस लाइफ सिस्टम मौजूद है और 131 बेसिक लाइफ सिस्टम शामिल है. 5 मेडिकल मोबाइल यूनिट की भी शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के की जिसके लिए स्माइल फाउंडेशन से एमओयू किया गया है.

रांची, राजलक्ष्मी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य को आधुनिक सुविधा से लैस 206 एम्बुलेंस की सौगात दी. 206 एम्बुलेंस में 51 एम्बुलेंस एडवांस लाइफ सिस्टम मौजूद है और 131 बेसिक लाइफ सिस्टम शामिल है. 5 मेडिकल मोबाइल यूनिट की भी शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के की जिसके लिए स्माइल फाउंडेशन से एमओयू किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने ममता वाहन एप, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना और आयुष्मान एप का भी शुभारंभ किया है. साथ ही राज्य के 38 दंत चिकित्सकों को सीएम ने नियुक्ति पत्र सौंपा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यक्रम में कई चीजें देखने को मिली है.

स्वास्थ्य सुविधा को सरल और बेहतर बनाने की कोशिश

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि एम्बुलेंस का संचालन, नए ऐप के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा को सरल और बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है और राज्य के जन-जन तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की ओर कदम कदम बढ़ाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल एक चुनौतीपूर्ण विषय है, इसलिए हम स्वास्थ्य सुविधा को सरल और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे है. सरकार लोगों के लिए हर सुविधा उपलबद्ध कराने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक पूरी तरह लोग स्वस्थ नहीं है. हमारे अस्पतालों में कई दवाएं इक्स्पाइर हो जाती है. इसका कारण यही है कि समय पर लोगों को यह उपलब्ध नहीं कराए जाते है.

झारखंड में भव्य मेडिकल कॉलेज की शुरुआत जल्द

साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राज्य के युवाओं को स्वरोजगार देने का है. ऐसे में फिलहाल सभी पंचायतों में दवा दुकान खोलने की हमारी कोशिश जारी है. उन्होंने बताया कि इसमें सबसे बड़ी बात यह रहेगी कि दवा दुकान खोने के लिए अब फार्मा की डिग्री की जरूरत नहीं रहेगी. पढ़े-लिखे शिक्षित युवा खुद दवा दुकान चला सकेंगे. साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि झारखंड में भव्य मेडिकल कॉलेज की शुरुआत जल्द ही करेंगे जिसमें वैश्विक स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

‘झारखंड ने कई विपरीत परिस्थिति का सामना किया’

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में झारखंड ने कई विपरीत परिस्थिति का सामना किया. लेकिन हर परिस्थिति से हम आगे निकल जाते हैं. जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को भी गिराने का प्रयास किया जाता है. लेकिन हम हर परिस्थिति से आगे निकल जाते हैं. जैसे जैसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉक्टरों की जरूरत पड़ी वैसे-वैसे हमने बहाली की है. आज भी 38 डेंटल चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान खिजरी विधायक राजेश, विधायक राम चंद्र, मुख्यमंत्री की प्रधान वंदना डादेल, अपर स्वास्थ्य सचिव अरुण सिंह, सचिव विनय चौबे आदि मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें