CM हेमंत सोरेन कोडरमा से कर रहे खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत, पुनर्जीवित होगा ढिबरा उद्योग
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण 17 जनवरी, 2023 से कोडरमा से शुरू हो रहा है. सीएम के आगमन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस यात्रा के दौरान सीएम कोडरमा और गिरिडीह जिले के ढिबरा, माइका उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए लोगों को सौगात देंगे.
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण 17 जनवरी, 2023 से शुरू हो रहा है. कोडरमा से शुरू हो रहे इस यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सीएम श्री सोरेन मंगलवार को कोडरमा पहुंचेंगे. यहां दोपहर एक बजे से बागीटांड में आयोजित सभा में शामिल होगे और लोगों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए बागीटांड स्टेडियम में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. आयोजित सभा के दौरान सीएम कोडरमा और गिरिडीह जिले के ढिबरा, माइका उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए लोगों को सौगात देंगे.
कोडरमा और गिरिडीह के लाखों की आबादी को लाभ देने की तैयारी
ढिबरा, माइका के कारोबार को पुनर्जीवित करने को लेकर पिछले माह तैयार पॉलिसी के तहत सहकारी समितियों के जरिए मजदूरों को जोड़कर ढिबरा की खरीद-बिक्री की सांकेतिक शुरुआत मुख्यमंत्री के हाथों कराने की तैयारी है. खतियानी जोहार यात्रा के तहत सीएम के कार्यक्रम के दौरान सांकेतिक रूप से एक ट्रक में लोड ढिबरा को जेएसएमडीसी के चंदवारा के थाम में चिह्नित डंप के लिए रवाना करेंगे. तय नीति के तहत डंप में ढिबरा, माइका की छंटाई होने के बाद इसकी ऑनलाइन नीलामी करने का प्रावधान है. अगर यह नीति सफल रही, तो कोडरमा और गिरिडीह जिले की लाखों की आबादी को फायदा होगा और रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही ढिबरा का कारोबार वैध होने पर व्यापारियों को भी राहत मिलेगी.
ढिबरा उद्योग को गति देने की तैयारी
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए ढिबरा उद्योग को गति देने के लिए यह तैयारी तो है, पर दूसरी तरफ ढिबरा कहां से चुनकर लाया जाएगा यह अभी तक साफ नहीं हो सका है. जिले में वन क्षेत्र से बाहर ढिबरा किन जगहों पर है इसके चिह्नितिकरण की प्रक्रिया अभी जारी है. इसी बीच सीएम के हाथों खरीद बिक्री के कार्य को सांकेतिक रूप से शुरू कराया जा रहा है.
अब तक दो समितियों का निबंधन, महिलाओं को सीधे जोड़ने के लिए बढेगा दायरा : डीसी
मुख्यमंत्री के आगमन कार्यक्रम और ढिबरा उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए की गई तैयारी की जानकारी देते हुए सोमवार को कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि पॉलिसी के तहत सहकारी समितियों के जरिए ढिबरा कारोबार को गति देना है. इसके लिए अब तक दो समितियों का निबंधन हुआ है. तीन अन्य के निबंधन की प्रक्रिया चल रही है. डीसी ने बताया कि ढिबरा चुनने के कार्य में वास्तविक रूप से जुड़ी महिलाओं को समितियों से जोड़ते हुए अन्य का निबंधन कराया जाएगा. इसके लिए जेएसएलपीएस को निर्देशित किया गया है. जिले में कई समितियां बनाकर वास्तविक मजदूरों को लाभ पहुंचाने का काम होगा.
नियुक्त पत्र भी बांटेंगे सीएम
डीसी ने बताया कि सीएम खतियानी जोहार यात्रा के तहत कोडरमा आ रहे हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग में हाल में की गई 63 नियुक्तियों में से कुछ को नियुक्ति पत्र दिलाने की भी तैयारी है. साथ ही अगर मुख्यमंत्री की इच्छा हुई, तो उन्हें सदर अस्पताल, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र आदि का विजिट करवाया जाएगा. डीसी ने कहा कि हाल के महीनों में जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी कार्य हुए हैं. इसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि सीएम पहले हेलीकॉप्टर से जेजे कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से बागीटांड स्टेडियम आएंगे. यहां के बाद उनका कार्यक्रम गिरिडीह जाने का है. तय कार्यक्रम के अनुसार, जिले में किसी अन्य जगह के भ्रमण का जिक्र नहीं है.
दो समितियों का ही निबंधन, एक झामुमो जिलाध्यक्ष के पुत्र का
ढिबरा उद्योग को पुनर्जीवित करने को लेकर चल रहे प्रयास के बीच दिलचस्प मामला भी सामने आया है. जिला स्तर पर जिन दो सहकारी समितियों का निबंधन अब तक हुआ है उसमें एक झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह के पुत्र शशांक कुमार सिंह का भी है. विभागीय जानकारी के अनुसार, दो समितियों औद्योगिक स्वावलंबी कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोडरमा और कोडरमा खनिज खनन औद्योगिक सहयोग समिति लिमिटेड का निबंधन हुआ है. औद्योगिक स्वावलंबी कॉ-आपरेटिव सोसायटी शशांक कुमार सिंह, तो कोडरमा खनिज खनन औद्योगिक सहयोग समिति लिमिटेड अशोक वर्मा के नाम पर निबंधित है.
डीसी ने विभिन्न जगहों का लिया जायजा
इधर, सीएम के आगमन को देखते हुए डीसी आदित्य रंजन ने कोडरमा और डोमचांच प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया़ डीसी ने जेजे कॉलेज परिसर, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा, सदर अस्पताल, बागीटांड़ स्टेडियम के साथ साथ कोडरमा से डोमचांच जाने वाले रास्ते में विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को विभिन्न कार्यों का दायित्व दिया़ डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्थलों को हमेशा साफ सुथरा रखें मौके पर एसपी कुमार गौरव, डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ संदीप कुमार मीणा व अन्य मौजूद थे.