29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तीसरे चरण का किया शुभारंभ, कही ये बात

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान का पिछला दो चरण काफी सफल रहा था. इस दौरान लाखों आवेदन लिए गए थे और उनका निबटारा करने के साथ-साथ लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया था. 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक झारखंड की सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों से आवेदन लिए जाएंगे.

साहिबगंज: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और वीरांगना फूलो-झानो को नमन कर आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया. इन वीर शहीदों की पावन धरती बरहेट (साहिबगंज) में समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अधिकारी तमाम कल्याणकारी योजनाओं की पोटली बनाकर आपके दरवाजे पर जाएंगे और पूरे मान-सम्मान के साथ आपको आपका हक-अधिकार देंगे. आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान का पिछला दो चरण काफी सफल रहा था. इस दौरान लाखों आवेदन मिले थे, जिनका निबटारा करने के साथ लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया था. इन दो अभियानों की सफलता के बाद सरकार ने फिर से इसे शुरू करने का निर्णय लिया. इसके तहत 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक झारखंड की सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों से आवेदन लिए जाएंगे. उनकी समस्याओं का निराकरण होगा और सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद विजय हांसदा, जिला परिषद अध्यक्षा मोनिका किस्कू, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद दादेल और साहिबगंज के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाएंगे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के समग्र विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य के हर क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, पुल-पुलिया और स्कूल-कॉलेज बनाने का काम तेज गति से चल रहा है. अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं. हमारा प्रयास है कि झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर सकें. इस अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में मिलने वाले एक-एक आवेदन रजिस्टर्ड किए जाएंगे और संबंधित आवेदकों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज देकर इसकी जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा आवेदनों पर होनेवाली कार्रवाई की भी जानकारी दी जाएगी. हर आवेदन पर कार्रवाई होगी और आवेदक की समस्याओं का निराकरण होगा. इस शिविर में जाति तथा आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक सभी प्रमाण पत्र बनाने की भी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण का कब कर रहे शुभारंभ?

साहिबगंज जिलावासियों को कई सौगातें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर 212 करोड़ 91 लाख 39 हज़ार 600 रुपए की 891 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसमें 62 करोड़ 97 लाख रुपए की 746 योजनाओं का उद्घाटन और 149 करोड़ 94 लाख 39 हज़ार 600 रुपए की 145 योजनाओं की आधारशिला रखी गयी. 3 लाख 97 हज़ार 330 लाभुकों के बीच 2 अरब 98 करोड़ 27 लाख 18 हज़ार 121 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इनमें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1152, पीएम आवास योजना के 6812, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के 2034, साईकल वितरण योजना के 6978, विभिन्न पेंशन योजना के 137293, प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के 115962 , केसीसी के 1692 और सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के 27976 लाभुक हैं. इसके अलावा अबुआ आवास योजना, अबुआ वीर दिशोम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत कई और योजनाओं से लाभुकों को जोड़ा गया.

Also Read: झारखंड: अवैध खनन मामले में CBI की टीम 92 दिनों के बाद पहुंची साहिबगंज, विजय हांसदा के केस को लेकर पहुंची अदालत

बच्चियों की शिक्षा से कोई समझौता नहीं

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की बच्चियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है. किसी भी कीमत पर बच्चियों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. बच्चियां अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ें, इसके लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की गई है. अब इस योजना के तहत एक परिवार में जितनी भी बच्चियां होंगी, उसे इसका लाभ मिलेगा क्योंकि योजना का लाभ लेने के लिए एक परिवार से दो बच्चियों की बाध्यता को सरकार ने खत्म करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार के मोर्चे पर सरकार बेहद संवेदनशील है. सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरी दी जा रही है. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से रोजगार के इच्छुक युवाओं को आर्थिक मदद दे रही है. युवा अपने पैरों पर खड़ा हो सके, इसके लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य के आदिवासी, दलित अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार हो रहा है. हमारी सरकार इन विद्यार्थियों को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दे रही है. दूसरी तरफ गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यहां के जरूरतमंद विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ जैसे कोर्स करने के लिए मदद देने का काम कर रही है. इसके अलावा बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोले गए हैं. तमाम सरकारी विद्यालयों को संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है. सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार करने के साथ यहां के रहने वाले विद्यार्थियों के लिए अनाज और रसोईया के साथ सुरक्षा की भी व्यवस्था सरकार करेगी.

Also Read: झारखंड: जमशेदपुर में पांच दिवसीय बाल मेले का समापन, कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने बताया अनोखा व अद्भुत

आदिवासियों के साथ खड़ी है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल, जंगल और जमीन से आदिवासियों का रिश्ता काफी पुराना है, लेकिन उन्हें इस अधिकार से हमेशा वंचित करने का प्रयास होता रहा. हमारी सरकार ने अबुआ वीर दिशोम योजना शुरू की है. इस योजना के माध्यम से आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा दिया जा रहा है. हमारी सरकार आदिवासी और मूलवासियों के साथ हमेशा खड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ग और तबके की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना बनाई गयी है. यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के माध्यम से सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जा रहा है. किसानों- पशुपालकों और मजदूरों के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और फूलो झानो जल संवर्धन योजना समेत अनेक योजनाएं चल रही हैं. अब सरकार मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों को मिलने वाले पशुओं की बीमा भी कराएगी.

Also Read: भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला: झारखंड पवेलियन में लोगों को पसंद आ रहा रांची स्मार्ट सिटी का मॉडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें