Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत कुशमाहा पंचायत के डमरूहाट फुटबॉल मैदान में विकास मेले का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरा मैदान सज-धज कर तैयार हो गया है. स्टेज के साथ स्थानीय लोगों के बैठने के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. वहीं, विभिन्न विभागों की ओर से लगने वाले स्टॉल को भी सुव्यवस्थित तरीके से बनाया गया है. मुख्यमंत्री यहां करीब तीन घंटे के कार्यक्रम के दौरान जिले वासियों को करोड़ों की परिसंपत्ति के साथ-साथ योजनाओं की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया जायेगा. कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री दिन के करीब 03.10 बजे बरहेट के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर जायेंगे.
मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
-
11 .30 बजे-रांची हेलीपैड से रवाना
-
01.00 बजे-सुंदरपहाड़ी के डमरू हाट खेल मैदान में अस्थायी हेलीपैड पर आगमन के साथ विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे
-
03.10 बजे-सुंदरपहाड़ी के डमरू हाट के हेलीपैड से बरहेट के लिए प्रस्थान करेंगे.
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दिनभर सुंदरपहाड़ी में रहे पदाधिकारी
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी रविवार को दिनभर सुंदरपहाड़ी के डमरू हाट के मैदान में विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर फाइनल टच देते रहे. इस दौरान आवश्यक विधि-व्यवस्था का संचालन के साथ-साथ सुरक्षा, लोगों के बैठने व वाहनाें के ठहराव की व्यवस्था, लोगों के आवागमन एवं पानी आदि के इंतजाम पर नजर बनाये रखा. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सुंदरपहाड़ी में छठी बार आ रहे हैं. इससे पहले डमरू हाट में मुख्यमंत्री का आगमन हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अपने विधानसभा के सुंदरपहाड़ी के लगभग सभी गांवों के करीब स्थित मैदान में कार्यक्रम कर जनता को लाभ देने का काम किया है.
डीसी के साथ गोड्डा के प्रभारी एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रविवार को गोड्डा डीसी जिशान कमर, दुमका एसपी सह गोड्डा के प्रभारी एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने सुंदरपहाड़ी प्रखंड के कुशमाहा पंचायत के डमरु हाट फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारी द्वय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. बताया गया कि मुख्यमंत्री डमरू हाट में विकास मेला का उद्घाटन के साथ नियुक्ति-पत्र का वितरण करेंगे. डीसी श्री कमर ने लोगों के बैठने की व्यवस्था, स्टेज, ग्रीन रूम, डी एरिया, मीडिया सेल, शिलापट्ट, फायर सेफ्टी, यातायात व्यवस्था आदि के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा कर कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया.
सुंदरपहाड़ी के बाद बरहेट जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन
गोड्डा के सुंदरपहाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र आ रहे हैं. यहां दो दिनों तक रुकने के दौरान आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे व लोगों को संबोधित भी करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, गोड्डा जिला अंतर्गत सुंदरपहाड़ी के डमरूहाट फुटबॉल मैदान में दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री यहां लोगों को कई सौगात देंगे. विभिन्न सरकारी योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद लाभुकों के बीच परिसंपत्ति बांटेंगे व जनसभा को संबोधित भी करेंगे. यहां के बाद साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट प्रखंड के सिमलढ़ाव फुटबॉल मैदान में 3:30 बजे पहुंचेंगे. करीब 4:20 बजे मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के बाद 5:30 बजे पतना तलबड़िया फुटबॉल मैदान में बने अस्थायी हैलीपेड पर पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री पतना धरमपुर स्थित निजी आवास पहुंचेंगे और यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे. पांच सितंबर को मुख्यमंत्री 12:30 बजे पतना प्रखंड के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे, साथ ही लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद 2:50 बजे हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो जायेंगे.
डुमरी उपचुनाव में रोड शो में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
दूसरी ओर, डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बेबी देवी के पक्ष में निकाली गयी रोड शो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को डुमरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रोड शो में जन सैलाब उमड़ पड़ा. रोड शो में हजारों बाइक और सैकड़ों चारपहिया वाहनों में सवार उत्साह से लबरेज आईएनडीआईए के समर्थकों की नारेबाजी से पूरा वातावरण गूंज उठा. मुख्यमंत्री के रोड शो में मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, व हफीजुल हसन, गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बेरमो विधायक अनूप कुमार सिंह, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, प्रत्याशी बेबी देवी आदि साथ में चल रहे थे. डुमरी विद्यानसभा क्षेत्र के पश्चिमी सीमा कुलगो से रोड शो शुरू होकर सिमराडीह मोड़, डुमरी थाना, डुमरी चौक, बेरमो मोड़, बस पड़ाव, इसरी बाजार, रांगामाटी, लक्ष्मण मोड़ होते हुए चरकी टोंगरी तक हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रत्याशी बेबी देवी ने बेरमो मोड़ स्थित विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
Also Read: डुमरी उपचुनाव : एनडीए ने झोंकी ताकत, सुदेश महतो बोले- डुमरी पर्यटन पर है हेमंत कैबिनेट