14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाह की वर्चुअल रैली पर सीएम हेमंत सोरेन ने उठाये सवाल, जानिए क्या कहा…

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमिल शाह के वर्चुअल जन संवाद रैली पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने इसे फिजूलखर्ची बताया. उन्होंने कहा कि 150 करोड़ के लगभग खर्चा इनकी वर्चुअल रैली में आया होगा.

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमिल शाह के वर्चुअल जन संवाद रैली पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने इसे फिजूलखर्ची बताया. उन्होंने कहा कि 150 करोड़ के लगभग खर्चा इनकी वर्चुअल रैली में आया होगा. उन पैसों से प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में घर पहुंचाया जा सकता था.

श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार से डिमांड तो बहुत है, पर दुर्भाग्य है कि वहां से हमें एक वेंटिलेटर तक नहीं मिला है. हम अपने सीमित संसाधनों में काम कर रहे हैं. वहीं, इस कोरोना काल (Corona period) में भी भाजपा (BJP) अपनी राजनीति के रंगों में रंगी दिख रही है.

Also Read: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा को किया याद

मालूम हो कि ओड़िशा, बिहार और बंगाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुअल जन संवाद रैली से अपना संदेश दिया. मंगलवार (09.06.2020) को बंगाल में केंद्रीय गृहमंत्री सह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वर्चुअल रैली किया. नयी दिल्ली से वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.

रविवार (07.06.2020) को बिहार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का वर्चुअल रैली आयोजित हुआ था. इस रैली को बिहार जनसंवाद नाम दिया गया था. हर वर्चुअल रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई कर रहे हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें