सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे कोडरमा, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हुए शामिल
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में होने सीएम हेमंत सोरेन कोडरमा पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानन्द भोक्ता, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बरकट्ठा विधायक अमित यादव व अन्य मौजूद हैं.
Kodarma News: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में होने सीएम हेमंत सोरेन कोडरमा पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानन्द भोक्ता, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बरकट्ठा विधायक अमित यादव व अन्य मौजूद हैं. मौके पर विधायक अमित यादव ने चलकुशा प्रखंड को कोडरमा में किए जाने की मांग की. वहीं कहा कि राज्य सरकार पत्थर व ढिबरा कारोबार को लेकर नियम शिथिल कर राहत दे. कोडरमा में हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. उन्हें रोजगार मिले. 1932 का खतियान लागू कर हेमंत सरकार ने हर झारखंडी को पहचान देने का काम किया है.
भाजपा की कथनी करनी में अंतर
कार्यक्रम में बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. हेमंत सोरेन ने झारखंड का सपना पूरा किया है. भाजपा ने महंगाई बढ़ाई है. उन्होंने कहा भाजपा के खिलाफ आंदोलन समय की मांग है. भाजपा काल में राज्य भर में बंद किये गए सरकारी स्कूलों को पुन खोला जाए. साथ ही बेलगाम अधिकारियों पर लगाम कसने की जरूरत.