12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे CM हेमंत, बोले- सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत करायें कार्यकर्ता

jharkhand news: दो दिवसीय दौरे पर सहिबगंज पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराने के लिए घर-घर जाने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया.

Jharkhand news: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे. सीएम श्री सोरेन साहिबगंज के तलबड़िया मैदान स्थित हेलीपेड पर उतरे. जहां डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किसकोट्टा सहित अन्य पदाधिकारियों व झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, सीएम श्री सोरेन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से धरमपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय पहुंचे. जहां राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय कुमार हांसदा व बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने उनका जोरदार स्वागत किया.

कार्यकर्ताओं को घर-घर जाने का निर्देश

सीएम श्री सोरेन ने आवासीय कार्यालय में बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किये. इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कह कि सरकार जनता के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है. कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि सरकार की उन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले. सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को इन योजनाओं से अवगत कराएं और जरूरतमंदों को उसका लाभ दिलाने का कार्य करें.

Also Read: JMM के पूर्व विधायक अमित महतो ने छेड़ा आंदोलन, कहा- 1932 का खतियान है झारखंडियों की पहचान
कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती का टिप्स देते हुए कहा कि झामुमो कार्यकर्ता सबसे अलग है. उनके अंदर जोश व जज्बा है. जनता की भलाई करने की तत्परता है. सभी एकजुट रहें और संगठन से युवाओं व महिलाओं को जोड़ते हुए उसे और मजबूत बनाएं. मौके पर बरहेट प्रखंड अध्यक्ष राजा राम मरांडी, सचिव मुजीबुर रहमान, जिला परिषद सदस्य मोनिका किस्कू, प्रो नजरुल इस्लाम, संजीव सामु हेंब्रम, सुनील सोरेन, उषा टुडू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें