झारखंड के गोड्डा में जनता के बीच पहुंचे CM हेमंत सोरेन, 37 योजनाओं का उद्घाटन और 23 का किया शिलान्यास
गोड्डा की जनता के बीच पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन. संताल परगना के दो दिवसीय दौरे के क्रम में गोड्डा पहुंचे सीएम श्री सोरेन का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं, सीएम ने भी सुदंरपहाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में 37 योजनाओं का उद्घाटन और 23 योजनाओं का शिलान्यास किया.
Jharkhand News (गोड्डा) : संताल परगना के दो दिवसीय दौर पर झारखंड के CM हेमंत सोरेन गोड्डा पहुंचे. ग्रामीणों ने सीएम श्री सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं, आयोजित कार्यक्रम में 37 योजनाओं का उद्घाटन और 23 योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया.
गोड्डा पहुंचे सीएम श्री सोरेन ने सुंदरपहाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 7050.83 लाख की 37 योजनाओं का उद्घाटन एवं 2230.42 लाख की 23 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी खुश हुए. वहीं, सीएम श्री सोरेन भी ग्रामीणों से खुलकर मिले.
सीएम हेमंत सोरेन को अपने बीच पाकर सुंदरपहाड़ी की जनता काफी खुश हुई. इस दौरान सीएम बच्चों से भी हालचाल जाना. वहीं, सीएम श्री सोरेन ने भी ग्रामीणों के बीच समय देकर 37 योजनाओं का उद्घाटन और 27 योजनाओं का शिलान्यास किया.
इसके बाद सीएम श्री सोरेन साहिबगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने निकल गये. हवाई सर्वेक्षण के जरिये बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे. वहीं, बाढ़ प्रभावितों को जल्द राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी देंगे.
बता दें कि गंगा नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण साहिबगंज नगर परिषद के 28 में से 12 वार्ड और दियारा क्षेत्र के सैकड़ों टोला में पानी भर गया है. दियारा और गंगा के किनारे का गांव टापू बन गया है. बाढ़ के कारण ग्रामीणों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के लोग भी अब पलायन करने को मजबूर हैं.
मंगलवार को आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल ने डीसी रामनिवास यादव के साथ जिला के सदर, तालझारी, राजमहल और उधवा प्रखंड के सैकड़ों बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया. केंद्रीय जल आयोग, पटना से मिली जानकारी के अनुसार, साहिबगंज जिले के गंगा नदी का जलस्तर 15 दिनों में 2.57 मीटर बढ़ा है. वहीं, पिछले 24 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है.
Posted By : Samir Ranjan.