14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन बोले, बेटियों को उच्च शिक्षा में मिलेगी आर्थिक मदद, बिचौलियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग देंगे. बिचौलियों पर कार्रवाई होगी. पूर्व में समस्याओं को दूर करने के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाई गई. वे खूंटी के कचहरी मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

खूंटी, चंदन कुमार: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को खूंटी के कचहरी मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में खूंटीवासियों को विकास योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने 437 करोड़ 48 लाख रुपए की 76 योजनाओं का शिलान्यास एवं 406 करोड़ 20 लाख रुपए की 27 योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान 11,841 लाभुक के बीच 88 करोड़ 64 लाख रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया. किसान क्रेडिट कार्ड से 4737 एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से 15 समेत अन्य योजनाओं से लाभुकों को आच्छादित किया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग देंगे. अब परिवार की सभी बेटियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा. 12वीं के बाद भी उच्च शिक्षा में सरकार झारखंड की बेटियों को आर्थिक सहयोग करेगी. बेटियां सिर्फ डिग्री नहीं लेंगी बल्कि इससे आगे इंजीनियरिंग, डॉक्टर, लॉ आदि समेत अन्य उच्च शिक्षा की ओर भी अग्रसर हो सकेंगी. राज्य सरकार यहां के छात्र-छात्राओं को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आर्थिक मदद करेगी. बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पूर्व में समस्याओं को दूर करने के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाई गई. हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्ष 2020 से पहले आखिर ऐसा क्या कार्य हुआ था कि पिछले दो चरणों में हमें समस्याओं के लाखों आवेदन प्राप्त हुए. बुजुर्गों, दिव्यांगों, छात्र-छात्राओं, युवाओं, महिलाओं सभी की अपनी-अपनी समस्याएं थीं. इससे प्रतीत हुआ कि पूर्व में प्रखंड में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मी एवं जिला मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों ने कभी गांव-पंचायत का रुख नहीं किया और न ही पूर्व में इन समस्याओं को दूर करने के प्रति संवेदनशीलता दिखाई गई. यही वजह है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है और लोग इससे बेहद खुश हैं. इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, उपायुक्त खूंटी सहित अन्य पदाधिकारी, लाभुक, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

समस्या के समाधान के लिए आपके घर पर पहुंच रहे अधिकारी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में 2021 से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ खूंटी की इस पावन भूमि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से हुआ था. वर्ष 2022 में भी इसका आयोजन किया गया और अब 2023 में तीसरे चरण के तहत राज्य की सभी पंचायतों और गांवों में इसका आयोजन उत्सव के रूप में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कहा था कि यह सरकार गांव-गांव, पंचायत-पंचायत और आपके द्वार-द्वार तक जाकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी. इससे पहले पूर्व की सरकारों के समय किसी ने नहीं देखा कि सरकारी अधिकारी, पदाधिकारी अथवा कर्मचारी किसी गांव में जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करते हों. राज्य में हमारी सरकार बनते ही पूरी दुनिया को कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया. कोरोना का धुंध छटने के बाद सरकार जो आपके लिए कार्य योजना बनायी है, उसकी गठरी बांधकर गांव-गांव, पंचायत-पंचायत में शिविर लगाकर आप तक पहुंचा जा रहा है. जब तक मेरे नेतृत्व में सरकार चल रही है सरकार के पदाधिकारी और कर्मी आपके द्वार पर आपकी समस्याओं के समाधान के लिए दरवाजा खटखटाने के लिए खड़े रहेंगे.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन 15 दिसंबर को खूंटीवासियों को देंगे विकास योजनाओं की सौगात, कैसी है तैयारी?

2020 से पहले न प्रखंड कार्यालय और न जिला मुख्यालय रहा सक्रिय

हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्ष 2020 से पहले आखिर ऐसा क्या कार्य हुआ था कि पिछले दो चरणों में हमें समस्याओं के लाखों आवेदन प्राप्त हुए. बुजुर्गों, दिव्यांगों, छात्र-छात्राओं, युवाओं, महिलाओं सभी की अपनी-अपनी समस्याएं थीं. इससे प्रतीत हुआ कि पूर्व में प्रखंड में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मी एवं जिला मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों ने कभी गांव-पंचायत का रुख नहीं किया और न ही पूर्व में इन समस्याओं को दूर करने के प्रति संवेदनशीलता दिखाई गई, लेकिन आज अर्हता प्राप्त सभी जरूरतमंदों को राज्य सरकार पेंशन दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना लागू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य है. सभी जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ना हमारा कर्तव्य है. हमारी सरकार आने वाले समय में भी जनहित का कार्य निरंतर करती रहेगी.

Also Read: झारखंड: CM हेमंत सोरेन ने ‘संवाद’ से JMM कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल, 2024 के चुनावों को जीतने का दिया मंत्र

बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए भी करेंगे आर्थिक सहयोग

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अब परिवार की सभी बेटियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा. 12वीं के बाद भी उच्च शिक्षा में सरकार झारखंड की बेटियों को आर्थिक सहयोग करेगी. बेटियां सिर्फ डिग्री नहीं लेंगी बल्कि इससे आगे इंजीनियरिंग, डॉक्टर, लॉ आदि समेत अन्य उच्च शिक्षा की ओर भी अग्रसर हो सकेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यहां के छात्र-छात्राओं को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आर्थिक मदद करेगी. अगर आप विदेश में उच्च शिक्षा लेने की इच्छा रखते हों तो आपको मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत आपको शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी. वर्तमान में खूंटी, सिमडेगा और गुमला समेत अन्य जिलों की बेटियां विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं.

Also Read: झारखंड:सीएम हेमंत सोरेन दुमका में बोले, केंद्र सरकार बकाया देती तो गैस सिलेंडर 500 में और पेंशन 2500 रुपए देता

अबुआ आवास योजना के तहत देंगे तीन कमरों का आवास

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान सभी की जरूरत हैं. इसके बिना जीवन यापन मुश्किल है, लेकिन झारखंड के जरूरतमंदों के लिए आठ लाख आवास की स्वीकृति केंद्र सरकार ने नहीं दी. अब हमारी सरकार राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना के तहत अहर्ता प्राप्त जरूरतमंद को योजना से आच्छादित कर रही है. यह तीन कमरों का सुसज्जित आवास होगा. केंद्र सरकार की अनदेखी के बाद यहां के लोगों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार के लिए जरूरी था. पूर्व में 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिया गया, लेकिन आपकी सरकार ने 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड से आच्छादित किया.

Also Read: झारखंड : सिर्फ 49 रुपए से ऐसे बन रहे करोड़पति, रातोंरात बदल रही तकदीर

महिलाओं की बदौलत लंबी लड़ाई लड़ी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महिलाओं की बदौलत हमने लंबी लड़ाइयां जीती हैं. कोरोना संक्रमण काल में गांव की महिलाओं ने सरकार को बड़ी मजबूती के साथ सहयोग दिया है. इस महामारी में उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर निःशुल्क भोजन कराया था. मुझे इस बात का दुःख होता है कि कई महिलाएं हाट-बाजार में हड़िया-दारू बेचने का कार्य करती हैं. इससे हमारा समाज पीछे जाएगा और कुछ लोगों ने इसे सुनियोजित व्यापार का माध्यम बना लिया है. मैं उन महिलाओं से कहना चाहूंगा कि राज्य सरकार आपके लिए फूलो झानो आशीर्वाद योजना लेकर आयी है. अब आप अपने माथे पर जो हड़िया-दारू नहीं बल्कि सरकार की योजना लेकर चलिए, फिर देखिएगा आप और समाज कितने मान-सम्मान के साथ आगे बढ़ेगा.

Also Read: Dream 11 Team: झारखंड का आठवीं पास सोनू कैसे रातोंरात बना करोड़पति?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें