Loading election data...

नेतरहाट में बोले CM हेमंत सोरेन- केंद्रीय एजेंसियां हमें डराने का कर रही प्रयास,हम आदिवासी डरने वाले नहीं

सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को लातेहार के नेतरहाट स्थित टुटुवापानी में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि ईडी समेत केंद्रीय एजेंसियां हमें डराने का प्रयास कर रही है, पर हम आदिवासी डरने वाले नहीं हैं. कहा कि गुरुजी ने हमें आंदोलन करना सिखाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 6:58 PM
an image

Jharkhand News: लातेहार जिला अंतर्गत महुआडांड प्रखंड के नेतरहाट में सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में दमनकारी नीतियां चल रही है, लेकिन दमनकारी नीतियों से देश का भला नहीं होने वाला है. एक षड़यंत्र के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है, जो सफल नहीं हो पाएगा. राज्य में हमारी सरकार काम कर रही है, तो विभिन्न एजेंसियां, ईडी, लोकपाल और अन्य माध्यमों से हमें डराया जा रहा है. कहा कि हम आदिवासी डरने वाले नहीं हैं.

गुरुजी ने हमें आंदोलन करना सिखाया

टुटुवापानी में शुक्रवार को विकास मेला सह परिसंपत्तियों के वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे नेता गुरुजी ने हमें आंदोलन करना सिखाया है. नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अवधि विस्तार नहीं दिया. इससे लगभग 30 वर्षों से आंदोलन कर रहे लोंगों के साथ न्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य में जहां भी आंदोलन हुए हैं और आंदोलन में शामिल लोगों पर हुए केस सभी वापस ले लिये जाएंगे.

हम सरकार और कुर्सी के भूखे नहीं हैं

उन्होंने कहा कि पूर्व की डबल इंजन की सरकार ने राज्य का खजाना खाली कर दिया था. व्यापारी साथियों के साथ मिल कर राज्य को लूटने का काम किया है. लेकिन, जब वर्ष 2019 में महागठबंधन की सरकार बनी, तो राज्य में एक अलग माहौल देखने को मिला. कहा कि हम सरकार और कुर्सी के भूखे नहीं हैं, लेकिन संवैधानिक नियमों का पालन करना जानते हैं.

Also Read: Hemant Soren Disqualified: हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द, निर्वाचन आयोग जारी करेगा अधिसूचना

केंद्र सरकार हमें नहीं दे रही रॉयल्टी

सीएम ने कहा कि राज्य में नौकरियों की भरमार हुई, जिससे युवा वर्ग में उम्मीद बढ़ी है. खनिज संपदा की भरमार है, लेकिन केंद्र सरकार हमें उसका रॉयल्टी नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि राज्य को लूटने में बाहरी गिरोह सक्रिय हैं, जिसे हम सभी को मिलकर रोकना है. इसके पूर्व नेतरहाट पहुंचने पर मुख्यमंत्री समेत सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version